चंदनकियारी में बनेगा यूनिवर्सिटी, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिलान्यास: मथुरा महतो

एक्स मिनिस्टर सह टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा है कि शक्ति ग्राम विकास संघ और ऋषिकेश महतो पब्लिक एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा एक यूनिवर्सिटी की स्थापना की जायेगी। यूनिवर्सिटी के लिए चंदनकियारी में जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। सीएम हेमंत सोरेन फरवरी या मार्च महीने में यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगें।

चंदनकियारी में बनेगा यूनिवर्सिटी, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिलान्यास: मथुरा महतो
  • शक्ति ग्राम विकास संघ और ऋषिकेश महतो पब्लिक एजुकेशनल ट्रस्ट यूनिवर्सिटी संचालित करेगा

धनबाद। एक्स मिनिस्टर सह टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा है कि शक्ति ग्राम विकास संघ और ऋषिकेश महतो पब्लिक एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा एक यूनिवर्सिटी की स्थापना की जायेगी। यूनिवर्सिटी के लिए चंदनकियारी में जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। सीएम हेमंत सोरेन फरवरी या मार्च महीने में यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगें। श्री महतो ने शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक हाई स्कूल में आयोजित समारोह में यह जानकारी दी। 
शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक हाई स्कूल में गुरु शिष्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में एमएलए मथुरा महतो बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित थे। एसडीएम सुरेंद्र कुमार स्पेशल गेस्ट के रुप में मौजूद थे। मीडिया से बातचीत में एमएलए मथुरा महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शक्ति ग्राम विकास संघ और ऋषिकेश महतो पब्लिक एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से बीएड कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत कई स्कूल भी संचालित किये जा रहे हैं।

पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन
शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक हाई स्कूल आजाद सिजुआ में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं तथा  गुरु-शिष्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया।  इसमें वर्ष 1988 से 2020 तक के पास आउट छात्र शामिल हुए। मौके पर शिक्षक व शक्ति ग्राम विकास संघ के सदस्य, जमीन दाताओं को सम्मानित किया गया।
देश विदेश के 350 पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स हुए शामिल
कार्यक्रम में देश-विदेश व दूर-दराज से आये करीब 350 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए। इनमें अभिजीत महतो डिजाइनिंग मैनेजर न्यूयार्क, विजय कुमार महतो ट्रेनी आइएएस, शोएब आलम एम फिल आइएसएम, डॉक्टर संतोष महतो, रिम्स, डॉ  संतोष रवानी रांची, असीम गांगुली अंपायर कोलकाता, रामप्रसाद महतो बैंक  मैनेजर कोलकाता, डॉक्टर रमेश प्रसाद मेहता, पटना, रविकांत वर्मा मुंबई आदि शामिल थे।
मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि वर्ष 1981 में टाटा कंपनी के सहयोग से दो कमरों से शुरू किया गया यह शिक्षा का मंदिर आज वटवृक्ष बन गया है। टिस्को चीफ नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि 1990 का कमल फूल की सुगंध दूर-दूर तक फैली है जो गर्व की बात है। एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने आयोजकों को बधाई दी। डीइओ प्रबला खेस ने सभी के सफलता की कामना की।
कार्यक्रम में आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो, बसंत महतो, बाबूनाथ महतो, ललित नारायण महतो, मनोज महतो, वीरेंद्र सिंह, चक्रधर महतो, श्यामदेव ठाकुर, रंजीत महतो, बीरू सिंह, कमल प्रामाणिक, सुनील सिंह, अजय चटर्जी, उज्ज्वल महतो, विश्वर महतो, मो. रिजवान, सीताराम भुइयां, अंजू अग्रवाल, जुगनी मैडम, पूनम महतो, प्राण महतो, फारुख, कुसुम महतो, रविकांत, उमेश, रेणु कुमारी, सरोज, परितोष महतो, सुजीत सिन्हा, वरुण बनर्जी, मनोज मल्लाह, अशोक निषाद उपस्थित थे। कार्यक्रम अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार महतो व संचालन यदुनाथ सिंह चौधरी व भरत कुमार ने किया।