उत्तर प्रदेश: बलरामपुर में बीए की स्टूडेंट आरती तिवारी ने बनाया रिकॉर्ड, स्टेट की सबसे कम उम्र की होंगी जिला पंचायत अध्यक्ष 

बलरामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी कैंडिडेट 22 साल की आरती तिवारी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। जिला पंचायतअध्यक्ष पद के लिए मात्र आरती ने ही नॉमिनेशन किया है।

उत्तर प्रदेश: बलरामपुर में बीए की स्टूडेंट आरती तिवारी ने बनाया रिकॉर्ड, स्टेट की सबसे कम उम्र की होंगी जिला पंचायत अध्यक्ष 
आरती तिवारी( फाइल फोटो)।

लखनऊ। बलरामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी कैंडिडेट 22 साल की आरती तिवारी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। जिला पंचायतअध्यक्ष पद के लिए मात्र आरती ने ही नॉमिनेशन किया है। 
समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट किरन यादव निर्धारित समय पर नॉमिनेशन करने नहीं पहुंचीं। बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में पार्टी कैंडिडेट आरती ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की आरती तिवारी व सपा की किरन यादव ने नामांकन पत्र खरीदा था। आरती तिवारी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज एमपी बृजभूषण शरण सिंह तथा जिले के चारों एमएलए सहित अन्य लोगों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। निर्धारित अवधि में सपा की प्रत्याशी नामांकन करने के लिए नहीं पहुंची। तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। कि जांच के दौरान बीजेपी कैंडिडेट आरती तिवारी का नामांकन पत्र वैध पाया गया है।

आरती यूपी की सबसे कम उम्र की होंगी जिला पंचायत अध्यक्ष, पहले चुनाव में ही निर्विरोध निर्वाचन हुआ
सिंगल कैंडिडेट के नॉमिनेशन के कारण आरती का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। किसान की 22 वर्षीय बेटी आरती तिवारी बीए थर्ड इयर की स्टूडेंट है। जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने उन्हें अध्यक्ष पद का कैंडिडेट बनाया। आरती के सामने प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकी। इससे आरती का निर्विरोध निर्वाचन हो गया।