उत्तर प्रदेश: चित्रकूट जेल मुख्तार अंसारी के करीबी की गोली मारकर मर्डर, सहमा माफिया डॉन

बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अहमद उर्फ मेराज भाई और मुकीम उर्फ काला की शुक्रवार को चित्रकूट जेल गोली मारकर मर्डर कर दी गई है

उत्तर प्रदेश: चित्रकूट जेल मुख्तार अंसारी के करीबी की गोली मारकर मर्डर, सहमा माफिया डॉन

लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अहमद उर्फ मेराज भाई और मुकीम उर्फ काला की शुक्रवार को चित्रकूट जेल गोली मारकर मर्डर कर दी गई है। स्टेट गवर्नमेंट ने चित्रकूट कारागार के जेलर महेंद्र पाल और जेल सुपरिटेडेंट एसपी त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ डिपार्टमेंट एक्शन के आदेश जारी किये गये हैं। 
जेल में तीन-तीन मर्डर से हड़कंप
चित्रकूट की जिला जेल के अंदर शुक्रवार को दो गैंगस्टर के बीच जमकर गोलियां चलीं। इस दौरान मुकीम उर्फ काला और मेराज अली की गोली लगने से मौत हो गई। गोली मारने वाला गैंगस्टर अंशुल दीक्षित भी पुलिस कार्रवाई में मारा गया। बताया गया कि गैंगवार की सूचना मिलने पर चित्रकूट डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे थे। बावजूद अंशुल ने इस फायरिंग जारी रखी।अफसरों ने अंशुल को रोकने के लिए चेतावनी दी लेकिन वह छिपकर गोलियां चलाता रहा। अंशुल ने अन्य कैदियों को भी मारने की धमकी दी। वह काबू में नहीं आया तो पुलिस को मजबूरन उसके ऊपर भी गोलियां चलानी पड़ीं और वह मारा गया। कासगंज और अयोध्या में तैनात अशोक सागर और सीपी त्रिपाठी का चित्रकूट जेल भेजा गया है।
चित्रकूट जेल में डबल मर्डर के बाद बांदा मंडल कारागार के बाहर की चौकसी और बढ़ा दी गई है। तीन साल के अंदर दूसरी बड़ी वारदात जेल के अंदर हुई जिसमें मुख्तार के करीबियों की मर्डर हुईं। बागपत जेल में बंद मुख्तार के बेहद करीबी गैंगस्टर प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की 2018 गोली मारकर मर्डर कर दी गई थी। उस समय मुख्तार अंसारी बांदा मंडल कारागार में ही थे।चित्रकूट जेल में आज मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अहमद उर्फ मेराज भाई और मुकीम उर्फ काला की गोली मारकर हत्या मर्डर दी गई। संयोग से मुख्तार अंसारी दूसरी वारदात के समय भी बांदा मंडल कारागार में ही है। 
करीबी की मर्डर से सहमा मुख्तार
चित्रकूट में अपने करीबी की मर्डर से बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी सहम गया है। मंडल कारागार के अंदर व बाहर चौकसी बढ़ा दी गयी है।