उत्तर प्रदेश: इटावा में श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम रोड किनारे खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत, 30 जख्मी

यूपी के इटावा जिले के बढ़पुरा पुलिस स्टेसन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कसौआ में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम रोड किनारे वह 25 फीट गहरी खाई में गिर गयी। इनमें 11 लोगों की मौत हो गयी 30 से अधिक घायल हो गये.डीसीएम में श्रद्धालु लखना देवी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश: इटावा में श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम रोड किनारे खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत, 30 जख्मी

लखनऊ। इटावा जिले के बढ़पुरा पुलिस स्टेसन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कसौआ में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम रोड किनारे वह 25 फीट गहरी खाई में गिर गयी। इनमें 11 लोगों की मौत हो गयी 30 से अधिक घायल हो गये.डीसीएम में श्रद्धालु लखना देवी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे।

पिनहाट-आगरा से 50 से 55 लोग डीसीएम पर सवार होकर लखना देवी मंदिर दर्शन करने के लिए पिनहाट-आगरा से आ रहे थे। स्पीड से चल रही डीसीसीएम से ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया जिससे वाहन ग्राम पंचायत कसौआ के पास चकरनगर-उदी मार्ग पर खाई में गिर गयी। लोगों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोकल लोगों की मदद से सभी को डीसीएम से बाहर निकाला। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रस्सी डालकर लोगों को खाई से निकलवाया और जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 11 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। अन्य 30 श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है।

गंभीर रुप से घायल आठ लोगों को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी श्रद्धालु आगरा के पिनाहट और बाह पुलिस स्टेसन के रहने वाले हैं।खिड़किया, रामलीला ग्राउंड पिनाहट, आगरा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह बघेल को सात माह पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। बेटे के जन्म की खुशी में वह परिवार और रिश्तेदारों के साथ लखना के कालका मंदिर में झंडा (नेजें) चढ़ाने के लिए शनिवार को 11 बजे बजे घर से डीसीएम में सवार होकर निकले थे। घटना की जानकारी श्रद्धालुओं के गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचने लगे। 

हादसे में मरने वालों के नाम 
मनोज (35) पुत्र रामज्ञान कुशवाह निवासी गढ़ा पचौरी, बाह
किशन (70) पुत्र बैजनाथ निवासी बाह
हाकिम सिंह (65) पुत्र राम सिंह निवासी बाह
गुड्डू उर्फ जनवेद (55) पुत्र रामदीन निवासी बाह
रामदास (63) पुत्र गोपी सिंह निवासी बाह
बनवारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी पिनाहट
महेश पुत्र रामलक्ष्मन निवासी अमा का पुरा, बाह
लाल सिंह (42) पुत्र रामदीन निवासी बाह
राजेश (35) पुत्र छोटेलाल निवास खिड़किया, पिनाहट
राजेंद्र (42) पुत्र गंगादीन निवासी खिड़किया, पिनाहट
गुलाब सिंह (45) पुत्र दीवान सिंह निवासी खिड़किया, पिनाहट