उत्तर प्रदेश: बदायूं में लव जेहाद, दानिश ने दिनेश बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसा किया शादी, कराया धर्मांतरण, पिता-पुत्र अरेस्ट

बुलंदशहर की एक युवती को बदायूं के दानिश नामक युवक दिनेश बनकर प्रेमजाल में फंसाकर दिल्ली में शादी कर ली। युवती जब बंदायू के कादरचौक इलाके में अपनी ससुराल पहुंची तो पता चला कि दिनेश मुस्लिम है। उसका असली नाम दानिश है। 

उत्तर प्रदेश: बदायूं में लव जेहाद, दानिश ने दिनेश बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसा किया शादी, कराया धर्मांतरण, पिता-पुत्र अरेस्ट

बदायूं। बुलंदशहर की एक युवती को बदायूं के दानिश नामक युवक दिनेश बनकर प्रेमजाल में फंसाकर दिल्ली में शादी कर ली। युवती जब बंदायू के कादरचौक इलाके में अपनी ससुराल पहुंची तो पता चला कि दिनेश मुस्लिम है। उसका असली नाम दानिश है। 
युवती ने सच जानने के बाद विरोध किया तो हसबैंड ने अपने पिता व भाई से उसका शारीरिक व मानसिक शोषण कराया। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर युवती अपने परिजनों के पास पहुंची। परिवार वालों ने एसएसपी से कंपलेन की। मामले चार लोगों के खिलाफ धर्मांतरण, मारपीट समेत कई सेक्शन में FIR दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को अरेस्ट कर लिया गया।

बंदायू के कादरचौक पुलिस स्टेशन एरिया के गांव गौरामई निवासी दानिश पुत्र अहमद मियां दिल्ली में काम करता है। लगभग एक साल पहले उसे बुलंदशहर की युवती मिली थी। दानिश ने अपना नाम दिनेश बताकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद संबंध बनाये और शादी भी कर ली। विवाहिता पिछले दिनों गौरामई स्थित अपनी ससुराल पहुंची तो उसे पता लगा कि उसकी शादी धोखाधड़ी कर गैर मजहब के युवक से हुई है।

इसके बाद युवती ने विरोध किया तो दानिश ने अपने पिता व भाई चाहत मियां से उसका शारीरिक व मानसिक शोषण कराया। कुछ दिन तक मुजरिया के छगनपुर निवासी आमिर के घर भी विवाहिता रखी गई। वह 12 जून को दानिश के घर से मौका पाकर भाग निकली। खुर्जा निवासी अपनी बहन-बहनोई के यहां पहुंची। परिवार के लोग एसएसपी बदायूं संकल्प शर्मा के पास पहुंचे और तहरीर दी। सीओ उझानी गजेंद्र स्त्रोत्रिय का कहना है कि दानिश व उसके पिता को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।