उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी गुर्गा नन्हे खां प्रधान अरेस्ट, बढ़ सकती है माफिया डॉन की मुश्किलें

यूपी गाजीपुर की करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शुक्रवार को बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग के बेहद करीबी सदस्य नन्हे खां प्रधान को अरेस्ट कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे चालान कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी गुर्गा नन्हे खां प्रधान अरेस्ट, बढ़ सकती है माफिया डॉन की मुश्किलें

लखनऊ। यूपी गाजीपुर की करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शुक्रवार को बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग के बेहद करीबी सदस्य नन्हे खां प्रधान को अरेस्ट कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे चालान कर दिया गया है।

थाना प्रभारी रामनेवास ने बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग के बेहद करीबी महेंद गांव निवासी मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हे प्रधान के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। सूचना मिली कि वह गांव में ही रह रहा है। उसके गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि नन्हें ने मंगई नदी पर कई करोड़ रुपये की सरकारी जमीन कब्जा करके अवैध रूप से मछली पालन के उद्देश्य से अवैध पुल का निर्माण कर दिया था। इसे पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया था। काफी दिनों से यह फरार चल रहा था। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने नन्हें खां द्वारा अवैध रूप से मंगई नदी से बनाये गये अवैध पुल ध्वस्त करते हुए दो मंडा जमीन, एक बोलेरो को सीज करते हुए 53 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कराया था।