पश्चिम बंगाल: बराकर पुलिस कस्टडी में चोरी के आरोपी युवक की मौत, बवाल, आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी में लगाई आग

कुल्टी पुलिस स्टेशन एरिया के बराकर फांडी चोरी के आरोपी अरमान की पुलिस की कस्टडी में मौत के बाद मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। फाडी के आसपास का इलाका रणक्षेत्र बन गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस स्टेशन में घुसकर एक पुलिस वाहन में आग दी। पथराव किया।

पश्चिम बंगाल: बराकर पुलिस कस्टडी में चोरी के आरोपी युवक की मौत, बवाल, आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी में लगाई आग

आसनोल। कुल्टी पुलिस स्टेशन एरिया के बराकर फांडी चोरी के आरोपी अरमान की पुलिस की कस्टडी में मौत के बाद मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। फाडी के आसपास का इलाका रणक्षेत्र बन गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस स्टेशन में घुसकर एक पुलिस वाहन में आग दी। पथराव किया।

आक्रोशित ने सड़क पर भी टायर जलाकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई बार लाठीचार्ज किया। एरिया में टेंशन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।बताया जा रहा है कि ईसीएल न्यू क्वार्टर में चार जुलाई को आठ क्वार्टर में चोरी हुई थी। पुलिस ने सोमवार की रात को आरा डंगाल निवासी अरमान अंसारी (21वर्ष) को चोरी के मामले में पकड़ा था। पुलिस ने सुबह अरमान के घर फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब हो गई है। बाद में पता चला कि आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अरमान की मौत हो गई।

बराकर में अरमानकी मौत की सूचना पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग सडक पर उतर गये। बेगुनिया मोड, बराकर फांडी मोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने पर भी लोग जब नही माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेडा। 

लोगों ने सड़क पर ही टायर जलाकर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। आक्रोश को देखते हुए पूरा बराकर बाजार बंद हो गया। आक्रोशित लोग पुलिस प्रभारी अमरनाथ दास का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया परिजनों की मांग थी कि मामले की जांच की जाए और थाना प्रभारी को सजा दी जाए।