पश्चिमी सिंहभूम: गोइलकेरा में नक्सलियों ने पुलिया को उडाया,24 घंटे में लगातार दूसरी वारदात

नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के गोइलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया केआराहासा पंचायत के रेगाडबेरा गांव में देर रात एक पुलिया को बम विस्फोट कर उडा दिया। सुदूरवर्ती एरिया होने के कारण पुलिस को सुबह में वारदात की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची।

पश्चिमी सिंहभूम: गोइलकेरा में नक्सलियों ने पुलिया को उडाया,24 घंटे में लगातार दूसरी वारदात

चाईबासा। नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के गोइलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया केआराहासा पंचायत के रेगाडबेरा गांव में देर रात एक पुलिया को बम विस्फोट कर उडा दिया। सुदूरवर्ती एरिया होने के कारण पुलिस को सुबह में वारदात की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची।

नक्सलियों ने 26 अप्रैल को बंद का एलान कर रखा है। इस दौरान अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के लिए वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। नक्सलियों ने सोमवार तड़के ही हावडा-मुंबइ मार्ग पर बम विस्फोट कर चक्रधरपुर के समीप रेल ट्रैक को उडा दिया। समय रहते रेल प्रशासन को सूचना मिल गइ एवं रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। ट्रैक ठीक करने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया।नक्सलियों ने विस्फोट कर जहां पुलिया को उड़ाया है, उससे करीब दो सौ फीट पहले सड़क पर बंद को लेकर एक बैनर टांग दिया था। बैनर के नीचे एक आईईडी भी लगा दिया था, जिस कारण इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप रही। गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, गितिलिपी, काशीजोड़ा सहित आसपास के इलाकों में भी कई जगहों पर बैनर और पोस्टर लगाये थे, जिसे सुरक्षा बलों ने जब्त कर लिया।

आईईडी बरामद
गोईलकेरा थाना प्रभारी विकास कुमार सहित गोईलकेरा थाना पुलिस और झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे। सुरक्षाबलों ने जांच-पड़ताल के बाद आईईडी को बरामद किया।इसे बम निरोधक दस्ता ने नष्ट कर दिया। वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 

राउरकेला और चक्रधरपुर में खड़ी रहीं कई महत्वपुर्ण ट्रेनें 
नक्सलियों द्वारा लोटापहाड़-सोनुवा स्टेशनों के बीच रेल पटरी क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद तड़के तीन बजे से ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया। इस कारण राउरकेला रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस में खड़ी रही।चक्रधरपुर स्टेशन पर हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस खड़ी थी। पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जमशेदपुर में व चक्रधरपुर-राउरकेला सारंडा सवारी गाड़ी चक्रधरपुर में ही खड़ी रही।
हावड़ा पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने रात 2.50 बजे सोनुवा स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि लोटापहाड़-सोनुवा के बीच किलो मीटर संख्या 322/17-19 के पास काफी जर्क महससू किया गया है। इसके बाद रात्रि करीब तीन बजे मालगाड़ी के चालक ने सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर लाल झंडा बंधा हुआ है। इसके बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया था।बिहार के गया में नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के चार सदस्यों की एनकाउंटर में मर्डर के विरोध में नक्सलियों ने सोमवार को भारत बंद बुलाया था। नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में रेल पटरी उड़ाकर अपना विरोध जताया है।