धनबाद: बिरसा मुंडा पार्क DMC के हवाले, इंट्री फी 10 रुपये, छोटे बच्चे को फ्री

धनबाद: बिरसा मुंडा पार्क अब धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) का हो गया है. डीआरडीए ने बिरसा मुंडा को रविवार को विधिवत डीएमसी को सौंप दिया. डीडीसी शशि रंजन ने रविवार को बिरसा मुंडा पार्क को डीएमसी के कमिशनर चंद्रमोहन कश्यप को हैंडओवर किया.बताया जाता है कि सोमवार को डीएमसी पूर्व में चल रहे टाइम के अनुसार पार्क का संचालन करेगी. जिला प्रशासन ही इस पार्क का निर्माण करवाया था लेकिन संचालन नहीं कर सका. पार्क बेहतर रख-रखाव के अभाव में दिन-प्रतिदिन बदहाल हो रहा था. डीएमसीने बिरसा मुंडा पार्क के संचालन व सुंदरीकरण के कार्य में पब्लिक से सहयोग का अपील किया है. डीएमसी ने हैंडओवर लेने के साथ ही पार्क की संपत्ति का आकलन शुरू कर दिया है. डीएमसी के तीन सिटी मैनेजर को पार्क की परिसंपत्ति के आकलन के लिए लगाया गया है. डीएमसी ने पार्क में इंट्री फी पर पर्सन दस रुपये टिकट रखा गया है. पांच साल से कम उम्र के बच्चों की इंट्री फ्री रहेगी. एक साल से विवादों में चल रहे नवाडीह स्थित बिरसा मुंडा पार्क को सील कर दिया गया है. संपत्ति की रिपोर्ट तैयार करने पहुंचे धनबाद बीडीओ उदय रजक व सीओ प्रशांत कुमार ने पार्क को सील कर दिया था. बिरसा मुंडा पार्क का निमार्ण वर्ष 2009 में हुआ था. निजी कंपनी कोलफील्ड को पार्क संचालन का कंटैक्ट दिये जाने से बाद काफी दिनों से विवाद चल रहा था. पार्क की बदहाली का एक कारण यह भी है.