धनबाद जेल को झारखंड के सबसे स्वच्छ जेल का पुरस्कार मिला

कृषि व बागवानी में दूसरा स्थान, जेल आइजी ने सुपरिटेंडेट को भेजा सर्टिफिकेट धनबाद: झारखंड का सबसे साफ सुथरा जेल धनबाद जेल है. धनबाद जेल को राज्य के जेलों में साफ-सफाई व स्वच्छता प्रतियोगिता 2018 में पहला स्थान मिला है. जेल आइजी हर्ष मंगला ने धनबाद जेल में साफ-सफाई रखने व स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जेल अधीक्षक को सर्टिफिकेट भेजा है. धनबाद जेल को बागवानी व कृषि प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला है. जेल आइजी की ओर से कृषि व बागवानी प्रतियोगिता का सर्टिफिकेट भी जेल सुपरिटेंडेट को भेजा गया है.झारखंड में 27 जेल हैं. इन जेलों में साफ-सफाई व कृषि-बागवानी प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. आईजी को सभी जेलों की ओर से फोटो भेजा गया था. जेल आइजी ने टीम भेजकर सभी जेलों का निरीक्षण करवाया था. धनबाद कारा अधीक्षक अजय प्रजापति व जेलर अनिमेष चौधरी ने जेल को पुरस्कार मिलने पर खुशी जतायी है.