नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन

  • राष्ट्रपति,पीएम, होम मिनिस्टर, डिफेंस मिनिस्टर, नड्डा, राहुल समेत मिनिस्टर, सीएम समेत अन्य ने जाताया शोक
  • दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार रात सवा 10 बजे के करीब सुष्मा को AIIMS में कराया गया था एडमिट
  • अपनी वाकपटुता और भाषण के लिए मशहूर सुषमा दिल्ली की पहली महिला सीएम थीं
नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री व दिल्ली की एक्स सीएम सुषमा स्वरजा (67) का मंगलवार की रात निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद रात को सवा 10 बजे उन्हें ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में एडमिट कराया गया था. सुषमा इस बार स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ी थी. पिछली बार वह विदिशा से जीतकर एमपी बनी थी. मंगलवार की शाम को तबियत बिगड़ने से महज तीन घंटे पहले ही सुषमा स्वराज ने केंद्र सरकार को बधाई देते हुए ट्वीट किया अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने पर बधाई दी थी. उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री जी- आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.' संयोग है कि इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही उनके निधन की खबर आई. उन्होंने वर्ष 2016 में अप्रैल में एम्स से ही किडनी ट्रांसप्लांट कराया था.सुषमा स्वराज के परिवार में उनके पति राजकौशल और उनकी बेटी हैं. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उन्हें बेहद नाजुक हालत में एम्स में देर रात 10.15 बजे भर्ती कराया गया. काफी कोशिश के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को एम्स से उनके दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया गया. जहां उन्हें आज रात रखा जायेगा. सेंट्रल मिनिस्टर राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, हर्षवर्धन, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दर्जनो मिनिस्टर सुषमा की निधन की खबर पाकर एम्स पहुंचे. सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रही थीं. वह दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. प्रधानमंत्री ने भारी मन से ट्वीट करते हुए कहा, 'भारतीय राजनीति के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है. पूरा भारत इन प्रतिभाशाली नेता के शोक में डूब गया है. प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि, 'सुषमा जी शानदार वक्ता थीं और असाधारण सांसद थी.उन्हें दलीय सीमाओं से ऊपर हमेशा सराहा जाएगा और सम्मान मिलेगा. जब विचारधारा और भाजपा के हितों का मामला होता था तो वह कभी समझौता नहीं करती थीं.'

PM Modi: A glorious chapter in Indian politics comes to an end. India grieves the demise of a remarkable leader who devoted her life to public service & bettering lives of poor. Sushma Swaraj Ji was one of her kind, who was a source of inspiration for crores of people. (File pic)

ANI @ANI

PM Modi: Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि देश ने अपनी एक प्रिय बेटी खो दी है.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दुख जताते हुए कहा कि सुषमा स्वराज का निधन देश के बहुत बड़ी क्षति है और यह मेरी निजी क्षति भी है.
I @ANI

Vice Pres M Venkaiah Naidu: Deeply shocked by sudden demise of . Her death is a huge loss to the country & personal loss to me. She was an excellent administrator, outstanding Parliamentarian & a remarkable orator. My heartfelt condolences to bereaved family members

371 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते किया कि सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनके परिवार, समर्थकों और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से शुभचिंतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
ANI @ANI

Union Home Minister Amit Shah tweets, "Passing away of Sushma Swaraj ji is a great loss to BJP & Indian politics. I pay condolences to her family, supporters, & well-wishers on behalf of all BJP workers."

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारतीय संस्कृति की राजदूत सुषमाजी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. वह मेरी बड़ी बहन की तरह थीं. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा कि सुषमा जी का निधन मेरे लिए, भाजपा और देश के लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. पार्टी की स्थापना के बाद से ही उन्होंने इसके विस्तार में महत्वपूर्ण.भूमिका निभाई. जब मैं बीजेपी का अध्यक्ष था तो तब उन्होंने मेरा एक बड़ी बहन के रूप में मार्गदर्शन किया.पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि एक प्रभावी सांसद, एक प्रभावी वक्ता और एक उत्कृष्ट मानवीय नेता. उन्हें हमेशा याद किया जायेगा. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सुषमा जी भारत माता की सच्ची बेटी थीं, उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत माता और लोगों की सेवा में लगा दिया. उन्होंने दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई. वह कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने का इंतजार कर रही थी और उसके बाद वो हम सभी को छोड़ कर चली गईं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ट्वीट करते हुए कहा, 'सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख हुआ. 1990 के दशक से ही मैं उन्हें जानती थी. भले ही हमारी विचारधाराएं भिन्न थीं लेकिन हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण पल साझा किए. एक उत्कृष्ट राजनेता, अच्छी इंसान. उनकी कमी खलेगी.' बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि आज सुबह 11 बजे तक उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कार्यकर्ताओं और लोगों द्वारा अंतिन दर्शन के लिए सुषमा जी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा. दोपहर 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और लोधी रोड के शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि मैं सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान हूं. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.
ANI @ANI

Rahul Gandhi: I’m shocked to hear about demise of Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines. My condolences to her family in this hour of grief. May her soul rest in peace.(File pics)