झारखंड: साहिबगंज में गंगा में स्टीमर में फंसे 200 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, परिजनों व प्रशासन ने ली राहत की सांस

साहिबगंज: बिहार के मनिहारी घाट से झारखंड के साहिबगंज के बीच गंगा में स्टीमर में फंसे 200 पैसेंजरों को सुरक्षित बचा लिया गया है. जिला प्रशासन ने सभी पैसेंजर्स को दो स्टीमर से वापस मनिहारी भेज दिया है. सभी को सुरक्षित निकल जाने से साहेबगंज जिला प्रशासन व पैसेंजर्स के परिजनों ने राहत की सांस ली है. बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट से रविवार सुबह लगबघ 200 पैसेंजर्स को लेकर को लेकर एक स्टीमर झारखंड के साहेबगंज घाट के लिए चला. गंगा नदी में लगभग 20-25 मिनट बाद ही स्टीमर के इंजन का पंखा टूट गया.स्टीमर बीच गंगा में खड़ा हो गया और हिचकोले खाने लगा. स्टीमर में सावर पैसेंजर्स की जान आपथ में पड़ गयी. बारिश के कारण गंगा उफान पर है. स्मटीर में फंसे पैंसेजर्स में हड़कंप मच गयी. स्मीटर में बीच गंगा में फंसे कई लोगों ने मोबाइल फोन से बिहार के कटिहार और झारखंड के साहेबगंज जिला प्रशासन को मामले की सूचना दी. गंगा में स्टीमर पर 200 लोगों के फंसे होने की सूचना मिलते ही साहिबगंज जिला प्रशासन त्वरित एक्शन में आ गया.तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ. साहेबगंज एसडीएम पंकज कुमार साव की देखरेख में बचाव एवं राहत कार्य शुरू हुआ. बीच गंगा में फंसे लोगों को बचाने के लिए दो स्टीमर भेजे गये. लगभग डेढ़ घंटे की कवायद के बाद गंगा में फंसे लोगों तक दोनों स्टीमर पहुंचा. खराब स्टीमर से सभी लोग दोनों स्टीमर पर बैठाया गया.दोनों स्टीमर से शबी को वापस मनिहारी भेज दिया गया. साहेबगंज डीसी राजीव रंजन का कहना है कि गंगा में 200 लोगों के फंसे होने की सूचना मिलते ही तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया.सफलता पूर्वक राहत एवं बचाव कार्य से सभी लोगों को दो स्टीमर के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.