रामगढ़: रांची के बिजनसमैन कुंदन शर्मा की मर्डर में प्रयुक्त पिस्टल बरामद, एक क्रिमिनल अरेस्ट

रामगढ़ पुलिस ने पिछले साल रांची के लालपुर में नामकुम निवासी बिजनसमैन कुंदन शर्मा की मर्डर में प्रयुक्त नाइन एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया है। रामगढ़ पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रविवार की रात शिबू कॉलोनी स्थित कैंट न्यू स्टाफ क्वार्टर से पिस्टल के साथ क्रिमिनल आकाश राम को लोडेड 9एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ अरेस्ट किया है। जबकि उसका एक साथी बंटी कुमार भागने में सफल रहा। 

रामगढ़: रांची के बिजनसमैन कुंदन शर्मा की मर्डर में प्रयुक्त पिस्टल बरामद, एक क्रिमिनल अरेस्ट
  • क्रिमिनल आकाश राम ने किया स्वीकार इसी पिस्टल से उसके साथी ने कुंदन शर्मा की थी मर्डर

रामगढ़। रामगढ़ पुलिस ने पिछले साल रांची के लालपुर में नामकुम निवासी बिजनसमैन कुंदन शर्मा की मर्डर में प्रयुक्त नाइन एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया है। रामगढ़ पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रविवार की रात शिबू कॉलोनी स्थित कैंट न्यू स्टाफ क्वार्टर से पिस्टल के साथ क्रिमिनल आकाश राम को लोडेड 9 एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ अरेस्ट किया है। जबकि उसका एक साथी बंटी कुमार भागने में सफल रहा। 

पुलिस पूछताछ में आकाश राम ने कबूल स्वीकार किया कि इसी पिस्टल से नामकुम निवासी टाइल्स-मार्बल बिजनसमैन कुंदन शर्मा को उसके एक साथी ने गोली मारकर मर्डर किया था। मर्डर करने के बाद पिस्टल रांची से उसके पास पहुंचा गया था। लालपुर पुलिस स्टेशन एरिया के पुरुलिया रोड में बिजनसमैन कुंदन शर्मा के सिर पर सामने से इसी पिस्टल से गोली मारी थी। वह कालू लामा गैंग से संबंध रखता है।
रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में आकाश राम को नाइन एमएम के सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ मीडिया के समक्ष पेश कर पूरे मामले की जानकारी दी। मौके पर इंस्पेक्टर सह रामगढ़ पुलिस स्टेशन ओसी सुशील कुमार भी उपस्थित थे। एसडीपीओ ने बताया कि वर्ष 2020 में लालपुर में टाइल्स-मार्बल बिजनसमैन की हत्या करने के आरोपित को पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी थी। लेकिन मर्डर  में प्रयुक्त नाइन एमएम के पिस्टल को बरामद नहीं किया जा सका था।

रेड करने वाली पुलिस टीम में सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार साहू, सिद्धांत, श्यामनंदन सिंह,अलावा हवलदार रामेश्वर राम, कांस्टेबल राज कुमार पासवान सैप कांस्टेबल अमीर उल्लाह खान, शिव शंकर राम पुलिस ड्राइवर राजीव कुमार शामिल थे।