नई दिल्ली: प्रिंयका ने दी मोदी को चुनौती मैं दिल्ली की लड़की, नोटबंदी, GST व महिला सुरक्षा के नाम पर लड़ें दो फेज का इलेक्शन

  • बीजेपी की हालत स्कूल के बच्चों के जैसी है जिसने होमवर्क नहीं किया तो बनाते हैं बहाना
  • कांग्रेस कैंडिडेट शीला दीक्षित व विजेंदर के समर्थन में किया रोड शो
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि मैं दिल्ली की लड़की हूं. आपको चुनौती दे रही है कि आखिरी के दो फेज के इलेक्शन नोटबंदी,जीएसटी व महिलाओं की सुरक्षा पर लड़िए. प्रियंका बुधवार को दिल्ली में उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस कैंडिडेट एक्स सीएम शीला दीक्षित व दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस कैंडिडेट बिजेंद्र सिंह के समर्थन में रोड शो किया. प्रियंका गांधी ने रोडशो के दौरान पीएम पीएम पर हमला करते हुए कहा कि आपने (बीजेपी) देश के नौजवानों से झूठे वादे किये. आप उन वादों पर चुनाव लड़िए. प्रियंका ने कहा कि उनकी हालत स्कूल के बच्चों की तरह हो गई है.'वे (बीजेपी) होमवर्क नहीं पूरा कर पाये हैं और अब स्कूल के बच्चों की तरह बहानेबाजी कर रहे हैं. क्या करें नेहरू जी ने मेरा पर्चा ले लिया, मैं क्या करूं इंदिरा जी ने कागज की कश्ती बना दी मेरे होमवर्क की और कहीं पानी में डुबो दी. शीला दीक्षित के समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ब्रह्म पुरी से यमुना विहार तक रोड शो किया. रोड शो खत्म होने के बाद यमुना विहार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. प्रियंका ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि चुनाव के आखिरी दो चरण का चुनाव वह नोटंबदी, जीएसटी, महिला सुरक्षा और अपने पूर्व में किये गए वादों पर चुनाव लड़ लें.प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं दिल्ली की बेटी हूं और चुनाव में आपको (पीएम मोदी) खुली चुनौती देती हूं कि आप अपने वादों पर चुनाव लड़कर दिखायें. भाजपा और पीएम मोदी पर देश की जनता से झूठा वादा करने का आरोप लगाया. दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार विजेंदर सिंह के समर्थन में दक्षिणपुरी में रोड शो किया और उनके लिए वोट मांगे.