बिहार: गिरिराज का यू-टर्न, कहा- राजनीति से नहीं लूंगा संन्यास, क्रांति करूंगा, हटूंगा तो पहले कितनों को हटा दूंगा

पटना:सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने वाले अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है.गिरिराज ने बुधवार को मीडिया ये बात करते हुए कहा कि अभी राजनीति से वे संन्यास लेने वाले नहीं हैं.राजनीति में वे क्रांति करने आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि राजनीति से मैं हटा तो इसके पहले कितनों को हटा दूंगा.पटना में रामलीला की प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हो सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बाढ़ व सुखाढ़ को लेकर चिंतित हो. लेकिन, रामलीला के आयोजन से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी है. रामलीला भगवान राम के चरित्र को दर्शाता है. रामलीला सामाजिक समरसता का प्रतीक है. रामलीला को किसी भी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री के साथ आरएसएस नेताओं की हुई बैठक के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ भी छिपाइये सच्चाई छिप नहीं सकती है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गिरिराज ने मुजफ्फरपुर के एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की दूसरी पाली के समापन के साथ ही मेरे राजनीतिक जीवन का भी समापन हो जायेगा.वे राजनीति में एक सपने के साथ आए थे. सपना था, जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है. नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के आरंभ में ही अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर इसे पूरा कर दिया है. उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में राम मंदिर निर्माण, जनसंख्या नियंत्रण और यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़ी चीजें भी पूरी हो जायेंगी. उन्होंने कहा कि इसी के साथ मेरा राजनीतिक जीवन का भी समापन हो जायेगा.आज गिरिराज सिंह ने कहा है कि राजनीति से वह अभी संन्यास नहीं लेंगे, बल्कि इसमें रहकर क्रांति करेंगे. अगर मैं राजनीति से अगर हटा तो कई लोगों को राजनीति से हटा दूंगा. अमेरिका भी अब नरेन्द्र मोदी का लोहा मान रहा गिरिराज ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता ‘एक हाथ में कमल लिए एक हाथ में धर्म विश्व विज्ञान, एक हाथ में वादा है इस धरती पर हिन्दुस्तान’ का जिक्र करते हुए कहा कि दिनकर जी ने इस कविता को तो वर्षो पहले लिखा था लेकिन यह कविता आज सच साबित हो रही है.पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डंका बज रहा है. अमेरिका भी अब नरेन्द्र मोदी का लोहा मान रहा है. देश की आबादी रोकने के लिए अब लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश में तेजी से बढ़ रही आबादी को रोकने के लिए अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होगा. फुटबॉल की टीम खड़ा करनेवाले लोग सावधान हो जाएं. दो बच्चे पैदा करनेवाले लोगों के लिए यह देश आभारी रहेगा. वाटर लेबल में गिरावट और ग्लोबल वार्मिंग देश के सामने सबसे बड़ी समस्या है. बीजेपी के फायरब्रांड लीडर समस्तीपुर में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अनुच्देद 370 और 35 (ए) हटाना बहुत जरूरी था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है. वहां अब शांति व्यवस्था कायम है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का अंग है. पीओके पर उन्होंने कहा कि यह नेहरू की बहुत बड़ी गलती थी.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी एनडीए के प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार बिहार के सीएम हैं.कुछ नेता चर्चा में आने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं. इससे पूर्व गिरिराज बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद प्रभात झा की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने कोरियाही गांव गये. वहां उन्होंने प्रभात झा, उनके अनुज प्रदीप झा और प्रफुल झा को सांत्वना भी दी. वहीं, उनके कोरियाही जाने के दौरान महंथ अशोक कुमार दास समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय आंबेडकर चौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया.