बिहार में 1785 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 1.97 पर पहुंची संक्रमण रेट

बिहार में शुक्रवार को 1,785 कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 92 हजार 173 सैंपल की कोरोना जांच की गई। स्टेट में कोरोना का संक्रमण रेट 1.97 हो गया है।

बिहार में 1785 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 1.97 पर पहुंची संक्रमण रेट

पटना। बिहार में शुक्रवार को 1,785 कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 92 हजार 173 सैंपल की कोरोना जांच की गई। स्टेट में कोरोना का संक्रमण रेट 1.97 हो गया है।
पटना में 238 नये पेसेंट मिले 
पटना में सर्वाधिक 238 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। पटना के अतिरिक्त सिर्फ बेगूसराय में सौ से अधिक 129 नये संक्रमित पाये गये है। चार जिलों में दस से भी कम संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इनमें भोजपुर में नै, कैमूर में पांच, नवादा में छह और शेखपुरा में सात नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

32 जिलों में 10 से सौ के बीच नये पेसेंट मिले
राज्य के 32 जिलों में 10 से 100 के बीच कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। अररिया में 85, अरवल में 12, औरंगाबाद में 16, बांका में 14, भागलपुर में 37, बक्सर में 13, दरभंगा में 44, पूर्वी चंपारण में 53, गया में 23, गोपालगंज में 98, जमुई में 25, जहानाबाद में 11, कटिहार में 60, खगड़िया में 42, किशनगंज में 51, लखीसराय में 12, मधेपुरा में 31, मधुबनी में 43, मुंगेर में 23, मुजफ्फरपुर में 78, नालंदा में 98, पूर्णिया में 57, रोहतास में 23, सहरसा में 47, समस्तीपुर में 40, सारण में 55, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 12, सीवान में 45, सुपौल में 76, वैशाली में 68 और पश्चिमी चंपारण में 33 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।