दुमका : अंकिता के परिजन को 10 लाख रुपये की सहायता , ADG रैंक के अफसर करेंगे जांच
झारखंड की उपराजधानी दुमका में 12 वीं की छात्रा अंकिता को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने के मामले की जांच एडीजी रैंक के अफसर करेंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने यह आदेश दिया है। सीएम अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये सहायता देने का एलान किया है।
रांची। झारखंड की उपराजधानी दुमका में 12 वीं की छात्रा अंकिता को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने के मामले की जांच एडीजी रैंक के अफसर करेंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने यह आदेश दिया है। सीएम अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये सहायता देने का एलान किया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: स्टेट को मिले आठ नये IPS, दो अफसर को मिला होम कैडर
कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए:- श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/E5JWciF8HC
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 29, 2022
सीएम हेमंत सोरेन ने अंकिता मामले गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि घटना को अंजाम देने वाले को कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने डीजीपी को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक के अफसर द्वारा जांच की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। सीएम ने अंकिता के परिजनों को 10 लाख देने की घोषणा की है। सीएम ने इस घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन करने का निर्देश दिया है।सीएम ने कहा कि इस तरह की घटना करने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। ये दुर्भाग्य है कि आज भी लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सुनियोजित घटना है इस पर कैसे अंकुश लगे इस पर समाज के हर एक नागरिक को सोचने की जरूरत है।
अंकिता मर्डर केस का गवर्नर ने लिया संज्ञान, चीफ सेकरटेरी और डीजीपी को किया तलब
दुमका के अंकिता हत्याकांड के मामले में गवर्नर रमेश बैस ने संज्ञान लिया है। गवर्नर ने चीफ सेकरेटरी और डीजीपी को इस मामले को लेकर राजभवन तलब किया है।
दुमका डीआईजी करेंगे मामले की जांच, एसपी को बनाया गया केस का आईओ
दुमका के अंकिता हत्याकांड की जांचदुमका के रेंज डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल करेंगे। एसपी अंबर लकड़ा को केस का आइओ बनाया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा बताया गया है कि पुलिस कोर्ट से स्पीडी ट्रायल से मामले की सुनवाई की गुजारिश करेगी, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।
दूसरा आरोपी छोटू उर्फ नईम अरेस्ट
दुमका पुलिस ने मामले में फरार चल रहे दूसरे युवक नईम उर्फ छोटू को भी दुमका पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। छोटू उर्फ नईम से दुमका पुलिस पूछताछ कर रही है। मुख्य आरोपी शारहरूख हुसैन को पुलिस घटना के दिन ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। बताया जाता है कि 23 अगस्त को शाहरुख अपने दोस्त छोटू उर्फ नईम के साथ अंकिता के घर पर हमला बोला था। नींद में सो रही अंकिता को जिंदा जला दिया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए शाहरुख नामक युवक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
यह है मामला
दुमका के मुहल्ले में एकतरफा प्यार में विफल रहने के बाद शाहरूख हुसैन नाम के युवक ने 12वीं की छात्रा अंकिता को 22 अगस्त, 2022 की रात पेट्रोल छिड़कर उसके ही घर में ही जला दिया था। गंभीर स्थिति में उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया था। रिम्स में इलाज के दौरान के दौरान 28 अगस्त को अंकिता की मौत हो गयी थी। आरोपी शाहरुख युवती से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन युवती उससे बात करना पसंद नहीं करती थी। आरोपी हमेशा युवती को परेशान करते रहता था। दोस्ती करने के लिए कई बार दबाव दिया, पर स्वीकार नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
अंकिता के परिवार की मांग है कि आरोपी शाहरुख को फांसी दी जाए। अंकिता के परिजनों ने बताया है कि आरोपी शाहरुख हमेशा युवती को परेशान करता था। दोस्ती न करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था। पिछले 10-15 दिनों से आरोपी नाबालिग का पीछा कर रहा था। स्कूल और ट्यूशन के लिए जाते समय छेड़छाड़ और परेशान करता था। मोबाइल पर फोन करके दोस्ती न करने पर जान से मारने की धमकी देता था। अंकिता ने मरने से पूर्व बयान में कहा है कि वह अपने रूम में सो रही थी। उसने बाहर से खिड़की के रास्ते मुझपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।