Approavl Rating PM Modi : नरेंद्र मोदी बने वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय लीडर
मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय लीडर्स की लिस्ट जारी की गयी है। इस लिस्ट में इंडिया के पीएम नरेंद्र मोदी वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय लीडर्स की लिस्ट पर एक बार फिर टॉप पर हैं। 76 परसेंट अप्रूवल रेटिंग के साथ वह वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय लीडर बने हैं। मैक्सिको के प्रसिडेंट ओब्राडोर इस लिस्ट में 66 परसेंट रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
- मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार 76 परसेंट अप्रूवल रेटिंग मिली दूसरे नंबर पर मैक्सिको के प्रसिडेंट
- इटली की पीएम मेलोनी छठे नंर पर
- पीएम मोदी वैश्विक नेताओं में पहले स्थान पर
वॉशिंगटन। मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय लीडर्स की लिस्ट जारी की गयी है। इस लिस्ट में इंडिया के पीएम नरेंद्र मोदी वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय लीडर्स की लिस्ट पर एक बार फिर टॉप पर हैं। 76 परसेंट अप्रूवल रेटिंग के साथ वह वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय लीडर बने हैं। मैक्सिको के प्रसिडेंट ओब्राडोर इस लिस्ट में 66 परसेंट रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : एक्स MLA के वकील ने झारखंड गवर्नमेंट पर लगाया गंभीर आरोप- जेल में संजीव सिंह को मारने की हो रही साजिश
स्विट्जरलैंड के प्रसिडेंट की रेटिंग 58 परसेंट और ब्राजील के प्रसिडेंट लूला डा सिल्वा की 49 परसेंट रही। अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडेन इस लिस्ट में सातवें स्थान पर रहे। जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 37 परसेंट रही जो मार्च के बाद से सबसे ऊपर है। राजनीतिक खुफिया रिसर्च फर्म ने 22 वैश्विक नेताओं से जुड़ा सर्वे किया। सर्वे का यह डेटा 29 नवंबर से पांच दिसंबर 2023 के बीच लिया गया। पीएम मोदी की अस्वीकृति रेटिंग 18 परसेंट के साथ सबसे कम रही। अस्वीकृति रेट की बात करें तो टॉप 10 लीडर्समें कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की 58 परसेंट के साथ सबसे ज्यादा रही।
पहले भी टॉप पर रहे मोदी
ट्रूडो की अस्वीकृति रेटिंग का कारण इंडियाके साथ राजनयिक विवाद को माना जा रहा है। इससे पहले के सर्वे में भी पीएम मोदी ही टॉप पर थे। अप्रैल के सर्वे में पीएम मोदी को 76 परसेंट अप्रूवल रेटिंग मिली थी, जिसमें वह अमेरिका और ब्रिटेन के समकक्षों को पीछे छोड़ चुके थे। फरवरी में भी पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता थे, हालांकि तब उनकी रेटिंग 78 परसेंट थी।
वर्ल्ड टॉप 10 लीडर्स की लिस्ट
नाम देश अप्रूवल रेटिंग परसेंट
नरेंद्र मोदी भारत 76
एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर मैक्सिको 66
एलेन बर्सेट स्विट्जरलैंड 58
लूला डी सिल्वा ब्राजील 49
एंथनी अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया 47
जियोर्जिया मेलोनी इटली 41
अलेक्जेंडर डी क्रू बेल्जियम 37
जो बाइडेन यूएसए 37
पेड्रो सांचेज स्पेन 37
लियो वराडकर आयरलैंड 36