Begusarai Shootout in Bihar: चारों आरोपी पुलिस कस्टडी में,फायरिंग में इस्तेमाल बाइक भी बरामद
बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले सभी आरोपित को अरेस्ट कर लिया है। इनमें एक बेगूसराय के बीहट का केशव कुमार उर्फ नागा को पकड़ा गया है। नागा जमुई के झाझा स्टेशन से मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से रांची भागने की फिराक में था। पुलिस सोर्सेज के अनुसार उसने कांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। फायरिंग के अन्य आरोपितों सुमित, युवराज व अर्जुन को की निशनदेही पर पुलिस ने नागा को दबोचा है।
- डीआइजी सतवीर सिंह बोले- यस वीआर कलोस्ड
पटना। बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले सभी आरोपित को अरेस्ट कर लिया है। इनमें एक बेगूसराय के बीहट का केशव कुमार उर्फ नागा को पकड़ा गया है। नागा जमुई के झाझा स्टेशन से मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से रांची भागने की फिराक में था। पुलिस सोर्सेज के अनुसार उसने कांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। फायरिंग के अन्य आरोपितों सुमित, युवराज व अर्जुन को की निशनदेही पर पुलिस ने नागा को दबोचा है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें:आउटसोर्स नहीं की जा सकती देश की सिक्युरिटी, मौजूदा समय में आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी: आर्मी चीफ
संदिग्धों की फोटो जारी करने से पुलिस को मिली सफलता
बेगुसराय पुलिस द्वारा बुधवार को दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध क्रिमिनलों का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर जारी कर आमलोगों से पहचान में मदद की अपील की गयी थी। इनकी सुराग देने वाले को 50 हजार इनाम की घोषणा काम कर गई। पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर पहले सुमित, युवराज व अर्जुन को दबोचा। तीनों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर बेगूसराय के बीहट वार्ड 16 के निवासी राम विनय सिंह के बेटे केशव कुमार उर्फ नागा को मौर्य एक्सप्रेस से रांची भागने के क्रम मेंं जमुई के झाझा स्टेशन से अरेस्ट किया गया।
एसपी शुक्रवार को देंगे अधिकृत जानकारी
पुलिस सोर्सेज का कहना है कि झाझा स्टेशन से केशव को लेकर पुलिस देर रात बेगूसराय लेकर पहुंच गई है। पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बाद दो आरोपितों को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल पुलिस स्टेशन एरिया से और दो को सिविल कोर्ट के पास से पकड़ा था। गोलीकांड में दो बाइक पर सवार चार अपराधी शामिल बताए गए थे। संभावना है कि आज एसपी योगेंद्र कुमार फायरिंग मामले में शामिल क्रिमिनलों की गिरफ्तारी की ऑफिसियल जानकारी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस कर देंगे।
फायरिंग मामले की जांच में पुलिस आरोपित के काफी करीब: डीआइजी
डीआईजी सत्यवीर सिंह ने बताया कि फायरिंग मामले की जांच में पुलिस आरोपित के काफी करीब पहुंच चुकी है। बस कुछ घंटों की बात है। दो संदिग्धों को बेगूसराय कोर्ट के पास से कस्टडी में लिया गया। जानकार सोर्सेजके अनुसार संदिग्धों में एक बीहट का तो दूसरा उलाव का रहने वाला है। पुलिस ने साहेबपुर कमाल के दियारा इलाके से भी दो क्रिमिनलों को उठाया गया है। उनके पास से सात-आठ आर्म्स मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे अपराधियों से हिरासत में लिए गए इन संदिग्धों के चेहरे का मिलान कर रही है। अपराधी जिस बाइक पर सवार थे उनमें से एक के बरामद होने की बात सामने आई है। जिला पुलिस और एसटीएफ क्रिमिनलों की खोज में ताबड़तोड़ रेड कर रही है।
कस्टडी में लिये गये दोनों संदिग्धों के पास से बरामद मोबाइल का टेक्नीकल विश्लेषण भी किया जा रहा है। घटना के वक्त मोबाइल का लोकेशन कहां था। जिस समय फायरिंह हुई, क्या मोबाइल का लोकेशन भी वहीं था, इसके अलावा घटनास्थल और फायरिंग के रूट में पड़नेवाले सभी मोबाइल टावर के डंप डाटा का विश्लेषण किया जा रहा है। इसके जरिए भी घटना में शामिल संदिग्धों की खोज की जा रही है। पुलिस सोर्सेज के अनुसार फायरिंग में शामिल दो बदमाश गिरफ्त में आ चुके हैं। दो अन्य की तलाश की जा रही है।
घटनास्थल से दो खोखा बरामद
घटना के तीसरे दिन गुरुवार को पटना से पहुंची तीन सदस्यीय फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। तेघड़ा पुलिस स्टेशन के आधारपुर व फुलवड़िया पुलिस स्टेशन एरिया के बगराहाडीह के पास से एक-एक खोखा बरामद हुआ है। दोनों खोखे पिस्टल के बताये जा रहे हैं। बरामद खोखे से स्पष्ट हो गया है कि इसकी गोली का इस्तेमाल अमूमन आटोमेटिक पिस्टल व कारबाइन जैसे आर्म्स में होता है। पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्धों के हाथ में कोई बड़ा हथियार नहीं दिख रहा है। आशंका है कि बदमाशों ने गोलीबारी में पिस्टल का ही प्रयोग किया है। बदमाशों के पास एक से अधिक आर्म्स हो सकते हैं लेकिन इसकी पुष्टि एफएसएल जांच रिपोर्ट के आधार पर ही हो सकेगी।
छह जिलों में ताबड़तोड़ रेड
बेगूसराय सीरियल फायरिंग की घटना में शामिल अपराधियों की तलाश दूसरे जिलों में भी जारी है। पुलिस अपने इनपुट के आधार पर समस्तीपुर, खगड़िया, पटना, लखीसराय और नालंदा जिलों में भी दबिश डाल रही है कि घटना में शामिल अपराधियों की तलाशी में पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पूछताछ के लिए कस्टडी में लिये गये संदिग्धों का सत्यापन किया जा रहा है।
दो बाइक सवार चार क्रिमिनलों ने 11 लोगों को मारी गई थी गोली
बेगुसराय में 13 सितंबर को सरेशाम गोधना से लेकर मल्हीपुर चौक तक एनएच पर दो बाइक पर चार क्रिमिनलों ने 11 निर्दोष लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इनमें से चंदन नामक युवक की मौत हो गयी थी। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी या सटीक जानकारी देने वालों को 50 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा कर रखी है।
फुलवड़िया पुलिस स्टेशन एफआईआर
सीरियल फायरिंग मामले में पीड़ित परिजनों के आवेदन पर फुलवड़िया पुलिस स्टेशन में गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई है। बीहट नगर परिषद वार्ड 6 हाजीपुर पिपरा निवासी गोपाल सिंह के पुत्र शत्रुघ्न सिंह ने फुलवड़िया पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर बताया कि उनका भाई चंदन कुमार (31) 13 सितंबर को आरकेआई इंडिया लिमिटेड कंपनी में कार्य के दौरान बाइक से वनवारीपुर से ऑफिस जा रहा था। जैसे ही एनएच-28 पर ईंट-भट्ठा के पास पहुंचा तो पीछे से दो अज्ञात बदमाशों ने उनके भाई को गोली मार दी। उन्होंने दो अननोन बदमाशों के विरुद्ध गोली मारकर मर्डर करने की एफआईआर दर्ज कराई है।