- बीजेपी प्रदेश लीडरशपी, एक एमपी व एक सेंट्रल मिनिस्टर से हैं नाराज
पटना। एमएलसी चुनाव में बीजेपी से बगावत कर जीत दर्ज करने वाले सच्चिदानंद राय अब लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये हैं। वह अपने इंजीनियर बेटे को महराजगंज से लोकसभा चुनाव लड़वा सकते हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक दल के बारे में खुलासा नहीं किया है।
लोकसभा पर है सच्चिदानंद की नजर
सारण में स्थानीय प्राधिकार कोटे की सीट से विधान परिषद सदस्य बने सच्चिदानंद राय ने कहा कि वह अब 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। वह सदन में जनता की समस्याओं को उठाएंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। उल्लेखनीय है कि सिटिंग एमएलसी रहने के बाद भी बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। वह निर्दलीय लड़े और जीते। सारण से बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे। बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कब क्या होगा, यह कह पाना मुश्किल है।
श्री राय ने विधान परिषद में सोमवार को शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अपनी भावी रणनीति का खुलासा किया। सच्चिदानंद राय, सारण में बीजेपी के बड़े नेताओं में गिने जाते थे। वे विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे की सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी पहले से कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने उनकी बजाय धमेंद्र सिंह को टिकट दे दिया।