बिहार: भागलपुर एमएलए अजीत शर्मा को है शराब तस्कर से जान का खतरा, मांगी सिक्युरिटी
बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर एमएलए अजीत शर्मा को शराब तस्कर से जान का खतरा है। मामले अजीत शर्मा ने सीएम, आईजी व डीआईजी पत्र लिखकर सिक्युरिटी की मांग की है।
- सीएम, आईजी व डीआईजी को भी लिख चुके हैं पत्र
पटना। बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर एमएलए अजीत शर्मा को शराब तस्कर से जान का खतरा है। मामले अजीत शर्मा ने सीएम, आईजी व डीआईजी पत्र लिखकर सिक्युरिटी की मांग की है।
एमएलए ने आईजी (सिक्युरिटी) को पत्र लिखकर हाउस गार्ड सह एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात तीन बॉडीगार्ड के अलावा दो और बॉडीगार्ड और हाउस गार्ड सह एस्कॉर्ट दस्ता उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि सिक्युरिटी को लेकर पहले भी उन्होंने पुलिस होडक्वार्टर को लिखा था पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
अजीत शर्मा का कहना है कि वे लगातार बिहार में शराब तस्करी का मामला उठा रहे हैं। इससे कई लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शराब तस्करी में कई बड़े नाम भी शामिल हैं। ऐसे लोग अब उनकी जान के पीछे पड़ गये हैं। इसके लिए उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह विधानमंडल में कांग्रेस दल के नेता है। साथ ही प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति भी हैं। ऐसे में उन्हें अक्सर राज्य भर का दौरान करना पड़ता है। उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात तीन बाडीगार्ड के अलावा और और बाडीगार्ड की मांग की है। साथ ही हाउस गार्ड सह एस्कार्ट दस्ता भी उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है।