बिहार: पटना में डॉक्टर ने महिला सब इंस्पेक्टर किया रेप, अश्लील फोटो बनाकर किया वायरल, FIR, जेल गया

बिहार की राजधानी पटना में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर शिवम आनंद महिला सब इंस्पेक्टर के साथ रेप कर छल से उनकी फोटो भी खींची थी। डॉक्टर ने उस फोटो को अपने दोस्तों के बीच वायरल कर दिया था। इसके बाद सब इंस्पेक्टर डॉक्टर से शादी नहीं करने ने का फैसला लिया और उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

बिहार: पटना में डॉक्टर ने महिला सब इंस्पेक्टर किया रेप, अश्लील फोटो बनाकर किया वायरल, FIR, जेल गया

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर शिवम आनंद महिला सब इंस्पेक्टर के साथ रेप कर छल से उनकी फोटो भी खींची थी। डॉक्टर ने उस फोटो को अपने दोस्तों के बीच वायरल कर दिया था। इसके बाद सब इंस्पेक्टर डॉक्टर से शादी नहीं करने ने का फैसला लिया और उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें:बिहार में चलती रहेगी JDU-BJP गठबंधन गवर्नमेंट ! अमित शाह की नीतीश कुमार से फोन पर हुई बातचीत

दहेज में लिये थे लाखों रूपये
हिला सब इंस्पेक्टर व डॉक्टर शिवम के बीच सगाई के बाद से ही बकझक शुरू हो गयी थी। सब इंस्पेक्टर के घरवालों ने जब डॉक्टर से अपने दिये गये रुपये वापस करने के लिये कहा तो उसने इनकार कर दिया। काफी समझाने के बाद भी जब डॉक्टर व उसके घरवाले नहीं मानें तो पीड़िता ने केस कर दिया। डा. शिवम आनंद को राजा बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल से अरेस्ट करने पहुंची दीघा पुलिस टीम पर वहां बाउंसरों ने हमला कर दिया। सब इंस्पेक्टर और तीनों जवानों से हाथापाई करते हुए बाउंसरों ने गिरफ्तार डाक्टर को पुलिस जीप से भगा दिया।

पुलिस टीम पर हमला कर आरोपित को भगाने की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर, राजीव नगर, दीघा और सचिवालय पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से एक बाउंसर प्रभात को दबोच लिया। कुछ ही देर बाद पुलिस ने हॉस्पिटल में छुपे डाक्टर को भी अरेस्ट कर लिया।डाक्टर और बाउंसरों के खिलाफ शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन में पुलिस टीम पर हमला, आरोपित को भगाने के मामले में एफअइआर दर्ज हुआ है। शास्त्रीनगर थानेदार रामशंकर सिंह ने बताया कि एक बाउंसर को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है।  अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि डा. शिवम आनंद को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपित डाक्टर सिम मूल रूप से बेगुसराय के बलिया का रहने वाला है। वह राजा बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में तैनात है।र राजा बाजार में ही किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस की मानें तो पीड़िता दीघा पुलिस स्टेशन एरिया की रहने वाली है। उसने तीन माह पूर्व डा. शिवम के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का प्रयास, 20 लाख रूपये का गबन सहित अन्य आरोप में एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि छानबीन में पता चला कि डाक्टर उसे शादी का झांसा दे रहा था। इस दौरान युवती से डाक्टर 20 लाख रुपये अपने अकाउंट में मंगा लिया था। उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया गया। जब शादी की बात करने लगी तो डाक्टर मुकर गया। पुलिस को इस बात का भी साक्ष्य मिल गया कि युवती ने डाक्टर को कई किश्त में रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर किया था। इसके बाद केस का सत्य मानते हुए डाक्टर की गिरफ्तारी के उसके ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाई। दीघा से एक सब इंस्पेक्टर और तीन जवान आरोपित डाक्टर को गिरफ्तार करने राजा बाजार गये थे।
बाउंसरों की टीम चारों ओर से घेर पुलिस से करने लगा हाथापाई
दीघा पुलिस जैसे ही डाक्टर को हॉस्पिटल के बाहर आते देखी, हॉस्पिटल अस्पताल के बाहर मौजूद बाउंसरों ने देखा कि डाक्टर को पुलिस अरेस्ट कर ले जा रही है। आधा दर्जन से अधिक बाउंसर दौड़कर वहां पहुंचे और पुलिस जीप के बाहर खड़े एसआइ से हाथापाई करने लगे। तीनों पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की करने लगे।डाक्टर को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर भगा दिया। डाक्टर मौका देख वापस हॉस्पिटल। थोड़ी देर बाद बाउंसर भी वह से भाग गये।
डॉक्टर पर महिला सब इंस्पेक्टर ने लगाया है आरोप
एक महिला सब इंस्पेक्टर के एमबीबीएस डॉक्टर शिवम आनंद पर रेपकरने का आरोप लगाते हुए दीघा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाया था। महिला SI और डॉक्टर की सगाई हो चुकी थी। इसी दौरान डॉक्टर ने एक होटल में SI को बुलाकर रेप किया। उसने घर में भी हरकत करनी चाही लेकिन महिला एसआइ ने डॉक्टर का विरोध कर दिया।इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी मां को दी। इसके बाद डॉक्टर पर एफअाइआर दर्ज करवाया गया। पुलिस जांच में आरोप सही पाया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट करने गयी थी। इस दौरान पुलिस पर हमला किया गया।