Bihar: वाइफ के राइफल से हसबैंड ने दिखाया टशन, फोटो वायरल, पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल
बिहार के खगड़िया में एक हसबैंड को अपनी पुलिस कांस्टेल वाइफ का इंसास राइफल लेकर पोज देना महंगा पड़ा गया। सोशल मीडिया पर पुलिस कांस्टेबल वाइफ का सरकारी हथियार लेकर लहराने व पोज देने का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी हसबैंक को जेल भेज दिया है।
खगड़िया। बिहार के खगड़िया में एक हसबैंड को अपनी पुलिस कांस्टेल वाइफ का इंसास राइफल लेकर पोज देना महंगा पड़ा गया। सोशल मीडिया पर पुलिस कांस्टेबल वाइफ का सरकारी हथियार लेकर लहराने व पोज देने का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी हसबैंक को जेल भेज दिया है।
यह भी पढें: Bihar: सीतामढ़ी में लाउडस्पीकर बजाने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, पुलिस पर पथराव, SDO, ASI जख्मी
पुलिस गिरफ्त में आयी मोनू सिंह गंगौर ओपी अंतर्गत सुंगठिया का रहने वाला है। मोनू सिंह की वाइफ बिहार पुलिस में कांस्टेबल है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक की वाइफ पुलिस कांस्टेबल बेतिया जिला बल में कार्यरत है। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से युवक की फोटो वायरल हो रही थी। वह इंसास लेकर पोज दे रहा है। वीडियो सामने आने पर एसपी अमितेश कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए गंगौर पुलिस स्टेशन की पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया।
एसपी के निर्देश पर गंगौर पुलिस ने मामले में कांस्टेबल के हसबैंड के खिलाफ FIR दर्ज किया। पुलिस ने महिला कांस्टेबल के हसबैंड मोनू सिंह को अरेस्ट कर लिया।पुलिस कर कि गिरफ्तार मोनू की पत्नी इंसास लेकर घर आई थी अथवा जहां वह कार्यरत है वहीं पर हसबैंड ने हथियार के साथ वीडियो बनाया है।