Bihar : नालंदा में शिक्षक ने नौ साल के बच्चे को चाकू से गोद मार डाला, दिनदहाड़े बॉडी पर किये 12 वार
बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ सिलाव पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत के कड़ाह मोहल्ले में एक टीचर मो. फिरोज ने नौ साल के बच्चे मोहम्मद शफीक की निर्ममता से मर्डर कर दी है। आरोपित शिक्षक ने मीट काटने वाले चाकू से मासूम के शरीर पर 12 वार किये।
नालंदा। बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ सिलाव पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत के कड़ाह मोहल्ले में एक टीचर मो. फिरोज ने नौ साल के बच्चे मोहम्मद शफीक की निर्ममता से मर्डर कर दी है। आरोपित शिक्षक ने मीट काटने वाले चाकू से मासूम के शरीर पर 12 वार किये।
यह भी पढ़ें:PCS Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के चैट से बड़ा खुलासा
बताया जाता है कि मृतक मासूम की मोहम्मद शफीक चौथी क्लास में पढ़ता था। बच्चा घर से खेलने के लिए निकला था। तभी टीचर ने उसे रोका और मीट काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ 12 वार कर दिए। आनन-फानन में बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बच्चे की फैमिली से था टीचर का विवाद
पुलिस की मानें तो नाली में पानी गिराने को लेकर पड़ोसी शिक्षक से बच्चे के फैमिली का विवाद हुआ था। इसका बदला लेने के लिए उसने बच्चे की मर्डर कर दी। मर्डर के बाद आरोपित शिक्षक भागने लगा, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित कतरीसराय प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
पुलिस ने आरोपित शिक्षक किया अरेस्ट
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि आरोपित शिक्षक मो. फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजन ने बताया कि वो घर से खेलने के लिए निकला था। जैसे ही बाहर पहुंचा, पड़ोसी शिक्षक मोहम्मद फिरोज ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। वह खून से लथपथ हो गया था। बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद शफीक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।