बिहार: जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल का कुर्ता उड़ाऊ डांस, तेरे लिए सिग्नल तोड़के आया, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़के
जेडीयू के गोपालपुर एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अपने कारनामों से हमेशा विवादों में रहते हैं। जेडीयू एमएलए इस बार दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़छाड़... के गाने पर डांस कर चर्चा में आ गये हैं। एमएलए विवाह के मौके पर डांस करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग एमएलए के डांस का यह वीडियो खूब देख खूब मजे ल रहे हैं। लोग अपनी टिप्पणी भी दे रहे हैं।
- वैवाहिक समरोह में दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़छाड़ गाने पर एमएलए ने उछल-उछलकर किया डांस
पटना। जेडीयू के गोपालपुर एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अपने कारनामों से हमेशा विवादों में रहते हैं। जेडीयू एमएलए इस बार दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़छाड़... के गाने पर डांस कर चर्चा में आ गये हैं। एमएलए विवाह के मौके पर डांस करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग एमएलए के डांस का यह वीडियो खूब देख खूब मजे ल रहे हैं। लोग अपनी टिप्पणी भी दे रहे हैं।
बिहार: आरजेडी एमएलसी चुनाव में अपने दम पर लड़ेगी, लालू ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से किया इनकार
गोपाल मंडल का बयानों व विवादों में हमेशा रहा है नाता
एमएलए गोपाल मंडल हमेशा अपने बयानों व कारनामों से विवादों में रहे हैं। जमीन विवाद से लेकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन तक मामले में वे चर्चा में रहे। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर वे अर्द्धनग्न अवस्था में सफर करने के कारण उनका काफी विरोध हुआ था।अपनी सरकार पर टिप्पणी भी करते रहे हैं।
एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने पिछले पिछले दिनों ही एमएलसी चुनाव को लेकर एनडीए में शामिल पार्टियों में हो रही खींचातानी पर में कहा था कि सरकार से हटते ही मुकेश सहनी का मंत्री पद समाप्त हो जाएगा। इससे उनकी हीरोगिरी ही समाप्त हो जायेगी। मुकेश सहनी रहें या जाएं सरकार पांच वर्ष तक चलती रहेगी। इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है।मंडल ने कहा था कि एक्स सीएम जीतन राम मांझी समझदार व्यक्ति हैं। वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे। वहीं, जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत पर कहा था कि खुद की बनी हुई शराब मत पीजिए। इससे लोगों की मौत हो रही है। नीतीश कुमार ने सभी बार्डर को सील कर दिया है। कहीं-कहीं से चोरी छिपे शराब आ रही है। शराबबंदी है फिर भी लोग शराब पीकर मर रहे हैं। इससे जनसंख्या कम होगी।