- रीतलाल, अनंत व एक्स एमपी विजय कृष्ण की मुश्किल बढ़ी
पटना।आरजेडी के दो बाहुबली MLA अ्नंत सिंह व रीतलाल यादव व एक्स एमपी विजय कृष्ण पर कानूनी शिकंजा कस गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने इन तीनों नेताओं के खिलाफ एक मामले में चार्ज फ्रेम कर दिया है। तीनों ही नेताओं की छवि दबंग की है।
बेउर पुलिस स्टेशन से जुड़े मामले में हो रही सुनवाई
पटना एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने जेल में बंद एक्स एमपी विजय कृष्ण, एमएलए रीतलाल यादव और मोकामा एमएलए अनंत सिंह के खिलाफ आरोप गठित किया है। यह मामला बेउर पुलिस स्टेशन कांड संख्या 188/ 2015 से जुड़ा है। मामला बेउर जेल में रेड के दौरान तीनों के पसे प्रतिबंधित सामान मिलने से जुड़ा हुआ है।
रुपये, मोबाइल और सिगरेट मिलने का आरोप
अफसरों ने 17 सितंबर, 2015 को अफसरों ने जेल में रेड की तो रीतलाल यादव के बिस्तर के नीचे से 5500 रुपये और मोबाइल चार्जर, विजय कृष्ण के बिस्तर से सिम व मोबाइल तथा एमएलए अनंत सिंह के पास से सिगरेट बरामद हुआ था। इसमें पुलिस ने कुल छह आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कोर्ट ने इस मामले के तीन अन्य आरोपितों के मामले को अलग करते हुए उपरोक्त तीन लोगों के खिलाफ चार्ज फ्रेम किया है। इस मामले में अब सुनवाई 18 अप्रैल को होगी। वर्तमान में विजय कृष्ण और अनंत सिंह जेल में हैं, जबकि रीतलाल यादव बेल पर हैं।