बिहार: नालंदा में आठ लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर, परिजनों ने कहा- जहरीली शराब पीने से गई जान
बिहार में नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के सोहसराय पुलिस स्टेशन एरिया के छोटी पहाड़ी- श्रृंगारहात पहाड़ तल्ली मोहल्ला में संदेहास्पद स्थिति में एक साथ आठ लोगों की मौत हो गयी। तीन लोगों की अभी भी गंभीर हालत में निजी क्लीनिक में इलाज हो रहा है। मरने वालों के परिवार का दावा है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है। हालांकि, प्रशासन अभी शराब की बात से इनकार करते हुए मामले की जांच का दावा कर रहा है।
बिहारशरीफ। बिहार में नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के सोहसराय पुलिस स्टेशन एरिया के छोटी पहाड़ी- श्रृंगारहात पहाड़ तल्ली मोहल्ला में संदेहास्पद स्थिति में एक साथ आठ लोगों की मौत हो गयी। तीन लोगों की अभी भी गंभीर हालत में निजी क्लीनिक में इलाज हो रहा है। मरने वालों के परिवार का दावा है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है। हालांकि, प्रशासन अभी शराब की बात से इनकार करते हुए मामले की जांच का दावा कर रहा है।
"5 people died allegedly due to the consumption of poisonous liquor in Bihar's Nalanda," claims the deceased's families
— ANI (@ANI) January 15, 2022
Details awaited. pic.twitter.com/9yU6XFxmua
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के बाद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच कर परिजन से जानकारी ली। मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि अभी तक जहरीली शराब पीने से मौत की ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है। लोकल लोग भी आस-पास के इलाके में चुलाई शराब बनाने की बात बता रहे हैं। मानपुर पुलिस स्टेशन के हरगावा गांव में भी दो लोगों के शराब पीने की मौत की चर्चा है।
मरने वालों में जिन नामों की है चर्चा
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में भागो मिस्त्री(55), मन्ना मिस्त्री (55), धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर (50) व कालीचरण मिस्त्री शामिल हैं। परजिनों का सीधा कहना है कि शराब पीने से तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हुई है।
डीएम-एसपी ने एरिया में शुरू किया ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही डीएम शशांक शुभंकर व एसपी अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचे। पूरे छोटी पहाड़ी को सील कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने कहा कि किसी भी घर से शराब की न तो कोई बोतल मिली है और न ही पाउच। एक व्यक्ति के पैरालाइसिस से मौत की सूचना मिली है। जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। एक व्यक्ति के कभी-कभी शराब पीने की बात सामने आई है।
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या, मां ने बताया- शराब पीने गया था बेटा
एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शराब पीने से मौत की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मरने वालों के परिजन का कहना था कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं हो जाता, तब तक वे लोग सदर अस्पताल से नहीं जायेंगे।गंभीर रूप से बीमार छोटी पहाड़ी निवासी सुनील कुमार व अर्जुन पंडित को विम्स, पावापुरी रेफर किया गया है। अर्जुन पंडित की मां ने बताया कि शुक्रवार की शाम चूड़ा-दही खाने के बाद उनका पुत्र साथियों के साथ शराब पीने गया था। रात में अचानक उसकी तबियत बिगड़ी। सुबह में चार उल्टी करने के बाद तबियत अधिक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लेकर आये है।
प्रशासन ने तीन मौतों को ही बताया संदिग्ध
प्रशासन ने अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि धर्मेंद्र महतो की मौत हार्ट अटैक से हुई है। वही मानपुर के हरगांवा गांव के रामजी चौहान व शिव जी चौहान के मौत की खबर सामने आई है, लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
प्रशासन को लीपापोती करने नहीं देंगे
पोस्टमार्टम रूम के सामने मौजूद लोकल लोग व मरने वालों के परिजन ने कहा कि अंजाम चाहे जो भी हो, मुआवजा मिले या न मिले, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। अन्य जिलों की तरह लीपापोती करने नहीं देंगे। शराब पीने से ही मौत हुई है। प्रशासन शराब बेचने वालों को पकड़े।कार्रवाई करे। लोकल लोगों की मानें तो सुबह में ही अचानक से एक साथ चार लोगों की मौत का हल्ला हुआ। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी व थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मौके पर पहुंचे। इलाके में भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। प्रशासन शराब पीने की बात से इंकार करती रही, लेकिन परिजन जांच की बात पर अड़े रहे।
डीएम साहब पोस्टमार्टम तो ठीक, तस्कर पर क्या कार्रवाई होगी
मन्ना मिस्त्री के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। सारा रस्म हो चुका था। इसी बीच उस घर के एक परिजन ने डीएम का नंबर मांगा और कॉलल किया। काल उठाते ही युवक ने कहा सर, पोस्टमार्टम तो होते रहेगा लेकिन क्या शराब बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी। युवक खुद को आर्मी का जवान बता रहा था।
अंतिम संस्कार के लिए निकल चुके थे लोग, आधे रास्ते से पहुंचे अस्पताल
मरने वाले तीनों परिवार के लोग शव के अंतिम संस्कार के लिए निकल चुके थे। सबसे पहले भागो मिस्त्री के परिजन बीच रास्ते से प्रशासन के समझाने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद धीरे-धीरे दो अन्य बॉडी को भी सदर अस्पताल लाया गया। वही श्रृंगार हाट निवासी कालीचरण के भी मौत की चर्चा इलाके में है लेकिन प्रशासन से लेकर परिजन भी शराब पीने की बात से इंकार कर रहे है।
बिहार शराबबंदी को लेकर सरकार सख्त है. बिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब बेचने वाले और पीने वालों पर कार्रवाई कर रही है, इसके बाद भी शराब से होने वाली मौतों के मामला लगातार सामने आ रहे है।
बिहार में वर्ष 2021 में 90 लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत
2021 में जहरीली शराब पीने से गोपालगंज में 11 लोगों की मौत हुई थी, इसके बाद पश्चिम चंपारण के नौतन में 15 लोगों मरे थे। पश्चिम चंपारण में दीपावली 2021 के दिन मरने वाले 15 लोगों के घरों में जहरीली शराब का अंधेरा छा गया था। जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत हुई थी। 2021 में अब तक जहरीली शराब पीने से लगभग 90 लोगों की मौत हुई थी।