बिहार:आरजेडी सुप्रीमो लालू की बेटी रोहिणी ने कंगना रनौट को बताया दिमाग से पैदल, आंख की अंधी बोला

बिहार की एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्या आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। पार्टी या परिवार पर कोई भी बयान आने पर रोहिणी का ट्वीट वार शुरू हो जाता है। रोहिणी अभी कोरोना काल में बिहार गवर्नमेंट लगातार हमलावर है। रोहिणी ने इस बार बॉलीवुड एकट्रेस कंगना रनौट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रोहिनी रविवार को सोशल मीडिया पर कंगना को आंख की अंधी बलोते हुए कहा है कि वह राज्यसभा जाने के लिए सरकार की दलाली कर रही हैं।

बिहार:आरजेडी सुप्रीमो लालू की बेटी रोहिणी ने कंगना रनौट को बताया दिमाग से पैदल, आंख की अंधी बोला

पटना। बिहार की एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्या आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। पार्टी या परिवार पर कोई भी बयान आने पर रोहिणी का ट्वीट वार शुरू हो जाता है। रोहिणी अभी कोरोना काल में बिहार गवर्नमेंट लगातार हमलावर है। रोहिणी ने इस बार बॉलीवुड एकट्रेस कंगना रनौट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रोहिनी रविवार को सोशल मीडिया पर कंगना को आंख की अंधी बलोते हुए कहा है कि वह राज्यसभा जाने के लिए सरकार की दलाली कर रही हैं।

मनवाता का गला घोट रहीं कंगना
उल्लेखनीय है कि गंगा में मिली बॉडी के मुद्दे पर बॉलीवुड एकट्रेस ने कंगना रनौट ने सरकार के समर्थन में बयान दिया था। इसके बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने कंगना पर हमला बोला। रोहिणी ने ट्विवटर पर लिखा कि कंगना दिमाग से पूरी तरह पैदल हैं। मानवता का गला घोट रही हैं। गंगा में बहती लाशों को नाइजीरिया की बता रही हैं। इसके जरिए कंगना 'फकीरा' की छवि को बचाना चाह रही हैं। वह तो फर्जी झांसी की रानी भी बन जाती हैं। उन्हें जेल भेज देना चाहिए। 
एंबुलेंस मामले पर अश्विनी चौबे पर हमला
रोहिणी ने इससे पहले अश्विनी चौबे पर भी कटाक्ष किया।  एंबुलेंस पर तेजस्वी के किये गये एक ट्वीट को कोट करते हुए रोहिणी ने लिखा कि एक दिन का किराया देकर उद्घाटन के लिए एम्बुलेंस मंगवाकर वापस एंबुलेंस लौटाई जाती है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है..!जनता-जनार्दन सब समझ रही है..!! 
उल्लेखनीय है कि बिहार के बक्सर के बाद पटना, आरा और छपरा में भी गंगा में उतराती हुई लाशें मिली थीं। इसके बाद उत्तर प्रदेश के भी कुछ स्थानों पर गंगा में उतराती लाशें मिली थीं। इसी मामले को लेकर बॉलीवुड एकट्रेस कंगना रनौट ने बयान दिया था, जिसपर रोहिणी ने पलटवार किया है।