बिहार:तेजस्वी ने नीतीश पर किया पलटवार, कहा-CM की कैबिनेट में परिवारवाद के कई उदाहरण
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। सीएम के परिवारवाद वाले आरोप के जवाब में कहा कि यह उनका दोहरा चेहरा है। अपने कैबिनेट को देखें तो वहीं परिवारवाद के कई उदाहरण मिलेंगे।
- नाम लेकर बिहार के आठ मिनिस्टर्स को बताया परिवारवादी
- नीतीश से पूछा-इन्हें कब हटायेंगे
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। सीएम नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले आरोप के जवाब में कहा कि यह उनका दोहरा चेहरा है। अपने कैबिनेट को देखें तो वहीं परिवारवाद के कई उदाहरण मिलेंगे।
बिहार: लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के बेटे तेजप्रताप को जान का खतरा, होम मिनिस्टर से मांगी Y कटेगरी की सिक्युरिटी
तेजस्वी नेकहा कि लालू यादव अगर आज हमको प्रधानमंत्री बनाना चाहें तो बना सकते हैं क्या? जनता चुनती है किसी नेता को तब वो बनता है।तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे पर सवाल उठा रहे हैं परिवार बाद का, ये उनका दोहरापन है, ये मैं सबूत के साथ बताता हूं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने नीतश कैबिनेट के आठ मिनिस्टर्स का नाम लेकर परिवारवाद का आरोप लगाया है।
उन्होंने आठ मिनिस्टर्स को परिवारवाद के आरोपों के दायरे में बताया और सवाल किया कि सीएम इन्हें मंत्रिमंडल से कब हटा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, सुनील कुमार, जयंत राज, सम्राट चौधरी, सुमित कुमार सिंह, लेशी सिंह, संतोष सुमन और नितिन नवीन परिवारवाद के दायरे में हैं। सबके पिता एवं पूर्वज कभी न कभी मंत्री-विधायक या सांसद रह चुके हैं। मुख्यमंत्री को इन्हें तत्काल हटा देना चाहिए।
नीतीश की कथनी और करनी में अंतर
तेजस्वी ने कहा कि सीएम की कथनी और करनी में अंतर दिख रहा है। तेजस्वी ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। इसमें जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है। किसी को रोका नहीं जा सकता है। राजतंत्र तो है नहीं कि किसी को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए।
नरेन्द्र मोदी ने सीएम नीतीश को बताया था सच्चा समाजवादी
हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में बिहार के सीएम को सच्चा समाजवादी बताया था। पीएम ने कहा था नीतीश कुमार के साथ राजनीति में कहीं परिवार नहीं दिखता है। इसी के बाद से बिहार में विपक्ष पर हमले तेज हो गये थे। हाल ही में लालू यादव ने कहा था कि मोदी और योगी के बेटा-बेटी ही नहीं हैं तो वे अपने परिवार को बढ़ावा कैसे दे सकते हैं? राजद सुप्रीमो ने कहा था कि दोनों के बच्चे नहीं होने पर लालू प्रसाद व मुलायम सिंह यादव कैसे जिम्मेदार हो सकते हैं! अगर उनका बेटा-बेटी होते तो वो भी राजनीति में अपने वंश को आगे बढ़ाते।
राजनीति में परिवारवाद से समाजवाद को खतरा : नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार के बाद मीडिया से बात करते हुए परिवारवाद के मामले में बयान दिया था। उन्होंनेकहा है कि राजनीति में परिवारवाद से समाजवाद को खतरा है। हमलोग परिवारवाद में नहीं हैं। हम तो सब दिन कहते हैं कि पूरा बिहार एक परिवार है। वहीं कुछ लोग अपने घर के परिवार को ही परिवार कहते हैं। उसी परिवारवाद पर रहते हैं। ऐसे में समाजवाद खत्म हो जाता है। सीएम ने बिना किसी का नाम लिये विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोगों को समाजवाद से मतलब नहीं है, परिवारवाद से मतलब है। किसी ने अपनी पत्नी को, लड़के को पार्टी में आगे कर दिया। क्या यही समाजवाद है? आपने मेहनत किया है, आप तक तो ठीक है। पर, पार्टी चलाते हैं तो आपके साथ जिनकी सक्रियता है उनके बीच से ही बड़े पद के लिए चयन होना चाहिए। बिना अनुभव और जानकारी के सीधे पार्टी के बड़े पद पर अपने परिवार के सदस्य को लोग रख देते हैं।