बिहार: डीएसपी से फिर सब इंस्पेक्टर बने त्रिपुरारी प्रसाद, प्रोमोशन देने वाले अफसरों पर भी होगी कार्रवाई

बिहार में सब इंस्पेक्टर से प्रोमोशन पाते हुए डीएसपी बनने वाले त्रिपुरारी प्रसाद अब फिर से सब इंस्पेक्टर बना दिये गये हैं। वह अभी स्पेशल ब्रांच में बतौर डीएसपी पोस्टेड हैं। होम डिपार्टमेंट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस प्रमोशन मामले अन्य अफसरों पर भी कार्रवाई की जायेगी।

बिहार: डीएसपी से फिर सब इंस्पेक्टर बने त्रिपुरारी प्रसाद, प्रोमोशन देने वाले अफसरों पर भी होगी कार्रवाई
  • प्रमोशन लेकर बने डीएसपी, अब दो पद नीचे सब-इंस्पेक्टर बनाये गये

पटना। बिहार में सब इंस्पेक्टर से प्रोमोशन पाते हुए डीएसपी बनने वाले त्रिपुरारी प्रसाद अब फिर से सब इंस्पेक्टर बना दिये गये हैं। वह अभी स्पेशल ब्रांच में बतौर डीएसपी पोस्टेड हैं। होम डिपार्टमेंट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस प्रमोशन मामले अन्य अफसरों पर भी कार्रवाई की जायेगी।

त्रिपुरारी प्रसाद को को 2019 में इंस्पेक्टर से डीएसपी के पद पर प्रमोशन दिया गया। बिहार के Home Department ने प्रमोशन को कैंसिल कर दिया है। श्री प्रसाद सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर भी प्रमोशन पाकर पहुंचे। अब उनके दोनों प्रमोशन को कैंसिल कर दिया गया है। इस तरह अब वो वापस सब-इंस्पेक्टर बन गये हैं। 
बताया जाता है कि त्रिपुरारी प्रसाद जब 2006 में बिहार बौतर सब इंस्पेक्टर पोस्टिंग थे तो उनके खिलाफ विजीलेंस में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला उनके खिलाफ अब भी चल रहा है। प्रावधानों के तहत जिस अफसर व स्टाफ पर विजीलेंस की जांच चल रही हो और केस दर्ज हो, उन्हें प्रमोशन नहीं दिया जा सकता है।सभी नियम-कानूनों को किनारे करके त्रिपुरारी प्रसाद को पहले सब इंस्पेक्टर  से इंस्पेक्टर और फिर 2019 में इंस्पेक्टर से डीएसपी भी बना दिया गया। 
 प्रमोशन देने वाले अफसर पर भी होगी कार्रवाई 

मामले की जांच की गयी तो सारा पोल खुलकर सामने आ गया है। अब केवल प्रमोशन लेने वाले नहीं बल्कि प्रमोशन दिलाने वाले अफसर भी नपेंगे।होम डिपार्टमेंट ने आदेश दिया है कि नियमों की अनदेखी कर प्रमोशन देने वाले  संबंधित अफसरों पर भी कार्रवाई की जाए।