दरभंगा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स की दवा दुकानदारों से हिंसक झड़प, दो कार समेत लाखों की संपत्ति जलायी
मैगी खरीदने को लेकर दुकानदारों से हुए विवाद में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को देर रात नाका छह के निकट की दुकानों में आग लगा दी। इसमें चार दुकान व दो कार समेत लाखों की संपत्ति जल गयी। तीन दुकानदार भी झुलस गये। आग बुझाने के दौरानफायर बिग्रेड के तीन स्टाफ भी जख्मी हो गये।
- मैगी को लेकर हुआ था बवाल
- दो सौ से अधिक मेडिकल स्टूडेंट्स पर FIR
दरभंगा। मैगी खरीदने को लेकर दुकानदारों से हुए विवाद में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को देर रात नाका छह के निकट की दुकानों में आग लगा दी। इसमें चार दुकान व दो कार समेत लाखों की संपत्ति जल गयी। तीन दुकानदार भी झुलस गये। आग बुझाने के दौरानफायर बिग्रेड के तीन स्टाफ भी जख्मी हो गये।
बिहारः गोपालगंज में संदिग्ध हालत में चार की मौत, कई गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस तथा त्वरित कार्य बल के जवानों ने लोगों को समझा-बुझा कर स्थिति कंट्रोल कियाया। डीएमसीएच कैंपस. शुक्रवार की रात से ही पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पुलिसिया कार्रवाई के भय से मेडिकल स्टूडेंट डीएमसीएच में ड्यूटी पर नहीं गये। घटना के विरोध में लोगों ने दरभंगा-लहेरियासराय रोडको नाका छह पर आठ घंटे तक जाम रखा। दुकानदारों ने दवा की दुकानें बंद रखीं।डीमएसीएच के ओपीडी के पास स्थित दवा दुकान के मालिक से विवाद के बाद मेडिकल छात्रों के बवाल और आगजनी के मामले में दो सौ से अधिक मेडिकल छात्रों सहित सौ अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। एक एफआईआर पीड़ित दवा दुकानदार ए वन मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर शहनवाज खान के आवेदन पर की गई है। दूसरी एफआईआर एएसआई मुस्तकीम के बयान पर की गई है।
मैगी खरीदने पहुंचे छात्र ने खड़ा किया विवाद
लोकल लोगों का कहना है कि रात में डीएमसीएच के कुछ स्टूडेंट मैगी लेने के लिए दुकान पर पहुंचे थे। मैगी की दुकान दवा दुकान के आगे है। दुकानदार उस समय वहां मौजूद नहीं था।स्टूडेंट ने दवा दुकानदार के स्टाफ को मैगी लाकर देने के लिए कहा। दवा दुकान के स्टाफ ने कहा कि दुकान उसकी नहीं है। मैगी बेचने वाला दुकानदार अभी नहीं है। इसी बात को लेकर छात्र व स्टाफ के बीच विवाद हो गया। स्टूडेंट ने हॉस्टल से दर्जनों छात्रों को बुला लिया। इसके बाद विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया। मेडिकल स्टूडेंट्स ने दुकानदारों व स्टॉपों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लोकल लोगों की पहल के बाद मामला शांत हो गया। इसके बाद स्टूडेंट हॉस्टल लौट गये। कुछ देर बाद फिर से काफी संख्या में स्टूडेंट वहां पहुंच गये। स्टूडेंट्स ने जमकर बवाल काटा। दवा दुकान में आग लगा दी। इसमें चार दुकान सहित खान मोटर की दो कारें जलकर राख हो गयीं।
सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ फायर बिग्रड की की कई गाड़ियां पहुंचीं।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसमें तीन दुकानदार व फायर बिग्रेड के तीन स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गये। सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने कहा कि मामले को लेकर लहेरियासराय पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।मोहल्ले के लोग व दवा दुकानदार शनिवार को सड़क पर उतरे। दरभंगा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर शहर की सभी दवा दुकानें बंद रही। बवाल के कारण डीएमसीएच में सुबह से बंद इलाज दोपहर बाद शुरू हो सका।