बोकारो: ज‍िले के 11 इंस्पेक्टर व थानेदारों का ट्रांसफर, नूतन मोदी बनी बालीडीह ऑफिसर इंचाार्ज

एसपी चंदन कुमार झा ने बुधवार को जिले क कई थानेदारों को इधर से उधर किया है। चंद्रपुरा थानेदार इंस्पेक्टर नूतन मोदी को बालीडीह थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है। बालीडीह थानेदार विनोद कुमार 31 जुलाई को रिटायर हो गये थे।

बोकारो:   ज‍िले के 11 इंस्पेक्टर व  थानेदारों  का  ट्रांसफर,  नूतन मोदी बनी बालीडीह  ऑफिसर इंचाार्ज
  • समय से पूर्व बदले गये कई अफसर
  • छोटे बाबा की कृपा बरसी

बोकारो। एसपी चंदन कुमार झा ने बुधवार को जिले क कई थानेदारों को इधर से उधर किया है। चंद्रपुरा थानेदार इंस्पेक्टर नूतन मोदी को बालीडीह थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है। बालीडीह थानेदार विनोद कुमार 31 जुलाई को रिटायर हो गये थे।

हरला थाना इंचार्ज जय गोविंद प्रसाद गुप्ता को सेक्टर 12 थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। सेक्टर 12 थाना के थाना इंचार्ज उज्जवल साह को माराफारी थाना का कमान दिया गया है।नमाराफारी थाना इंचार्ज दुल्लड़ चौड़े चंद्रपुरा थाना की नया थाना इंचार्ज होंगी। बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार पांडेय हरला थानेदार बनाया गया है।

जरीडीह अंचल निरीक्षक मोहम्मद रुस्तम बेरमो के सर्किल इंस्पेक्टर होंगे। ट्रैफिक थाना इंचार्ज अजय प्रसाद को जरीडीह अंचल का नया निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर सुधीर सुरीन को ट्रैफिक थाना का नया थाना इंचार्ज बनाया गया है।

बोकारो पुलिस में थिंक टैंक बाबा की चर्चा

जिले में समय से पूर्व कई पुलिस अफसरों का थाना व सर्किल से किये गये ट्रांसफर को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। कहा जा रहा है कि जिले में थिंक टैंक के नाम से फेमस छोटे बाबा की कृपा से  नये लोगों को बेहतर मौका मिला है। बड़े बाबा पूरी तरह छोटे बाबा के प्रभाव में है। छोटो बाबा का कद व पद धोटा हैौ लेकिन सत्ता व विपक्ष दोनों के भैया-दीदी से संबंध है। अगल-बदल जिलों तक काला सोना के कारोबारियों के साथ बेहतर तालमेल है। थिंक टैंक के समर्थन के बिना जिले में पुलिस अफसरों को बेहतर मौका नहीं मिल पाता है। थिंक टैंक को एक रिटायर्ड डीजी का करीबी बताया जाता है।