भाकपा माओवादी ने 15 मई को झारखंड-बिहार समेत कई स्टेट में की बंद की घोषणा
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 15 मई को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ के उत्तरी हिस्से, उत्तर प्रदेश समेत कई स्टेट में एक दिवसीय बंद की घोषणा की है।
रांची। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 15 मई को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ के उत्तरी हिस्से, उत्तर प्रदेश समेत कई स्टेट में एक दिवसीय बंद की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें:लव अफेयर में UP की युवती का दुबई में धर्म परिवर्तन करा किया निकाह, चार साल बाद छोड़कर भाग आया बिहार
भाकपा माओवादी संगठन के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी उक्त बंद की जानकारी दिया है। संकेत ने है कि पिछले तीन अप्रैल को झारखंड के चतरा जंगल के में कोवर्ट के जरिये नशीला पदार्थ खिलवा कर सीआरपीएफ ने पांच माओवादी नेताओं की मर्डर, छत्तीसगढ़ में सात अप्रैल को ड्रोन के जरिये की गयी बमबारी, झारखंड के पश्चिम सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम में एक साल से रॉकेट लांचर से किये जा रहे अंधाधुंध बमबारी और रामनवमी के अवसर पर बिहार के बिहारशरीफ, गया, सासाराम तथा देश के विभिन्न भागों में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत बंद किया जायेगा।