झारखंड में हेमंत गवर्नमेंट गिराने की साजिश! MLA इरफान, नमन व राजेश लाखों कैश के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़ाये
झारखंड हेमंत सोरेन की लीडरशीप वाली यूपीए गवर्नमेंट को गिराने की साजिश चल रहा है। कांग्रेस के तीन एमएलए नमन विक्सल कोंगाडी, डा इरफान अंसारी और राजेश कच्छप को पश्चिमम बंगाल के हावड़ा रुरल पंचाला पुलिस स्टेशन एरिया रानी मोड़ के पास लाखों कैश के साथ पकड़ा गया है। तीनों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। बैंक अफसरों की मदद से कैश गिनती की जा रही है।
![झारखंड में हेमंत गवर्नमेंट गिराने की साजिश! MLA इरफान, नमन व राजेश लाखों कैश के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़ाये](https://threesocieties.com/uploads/images/2022/07/image_750x_62e56f4395465.jpg)
- स्टेट पार्टी प्रभारी ने दिया था झारखंड में रहने आदेश
- मोबाइल स्वीच ऑफ कर थे लापता
रांची। झारखंड हेमंत सोरेन की लीडरशीप वाली यूपीए गवर्नमेंट को गिराने की साजिश चल रहा है। कांग्रेस के तीन एमएलए नमन विक्सल कोंगाडी, डा इरफान अंसारी और राजेश कच्छप को पश्चिमम बंगाल के हावड़ा रुरल पंचाला पुलिस स्टेशन एरिया रानी मोड़ के पास लाखों कैश के साथ पकड़ा गया है। तीनों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। बरामद कैश 48 लाख होने की बात कही जा रही है। आधी रात तक बैंक अफसरों की मदद से कैश गिनती की जा रही थी।
यह भी पढ़ें:बिहार: पटना में प्रिंसिपल को तीन टीचर्स ने क्लास में बांधकर पीटा, बच्चों ने बचायी जान
कांग्रेस के दर्जन भर एमएलए को सरकार गिराने की साजिश में एक राजनीतिक दल के संपर्क में होने की बात कही जा रही है। प्रसिडेंट चुनाव में क्रास वोटिंग इसका परिणाम है। इसके बाद से ही यह राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं।एमएलए को हमंत गवर्नमेंट गिराने के लिए करोड़ों का लालच दिया गया है। कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी एमएलए को स्टेट नहीं छोडऩे का आदेश दिया था। इसके बावजूद एमएलए नमन विक्सल कोंगाडी, डा इरफान अंसारी और राजेश कच्छप मोबाइल स्वीच ऑफ कर गायब थे। तीनों एक गाड़ी में लाखों कैश के साथ शनिवार की रात हावड़ा के हावड़ा के रानीहाटी मोड़ पकड़ा गया है। हावड़ा के 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने इन्हें दबोचा है। पुलिस पूछताछ में इन्होंने अभी तक नहीं बताया है कि यह रुपये किसके हैं, कहां से लेकर आ रहे थे।
मनाही के बावजूद चुपके से चले गये थे कोलकाता
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय इस समय झारखंड में मौजूद दो दिन पहले ही उन्होंने एमएलए के साथ की बैठक की थी। एमएलए को सख्त हिदायत दी गई थी कि कोई भी राज्य से बाहर नहीं जायेगा। अगर जायेगा तो इसकी पूरी सूचना पार्टी को पहले देनी होगी। बावजूद यह तीनों एमएलए झारखंड से चुपचाप कोलकाता पहुंच गये। बंगाल में कैश के साथ पकड़े गये इरफान अंसारी झारखंड के जामताड़ा, राजेश कच्छप खिजरी व जबकि नमन विक्सल कोलेबिरा के एमएलए हैं। गाड़ी में इन तीनों के साथ इरफान के पीए चंदन कुमार व कुमार प्रतीर भी थे। पुलिस तीनों एमएएल के साथ इन तीनों को भी कस्टडी में ले ली है। कांग्रेस में टूट की संभावना को देखते हुए इन एमएलए को राज्य से बाहर जाने से मना किया गया था। कई दिनों से ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि झारखंड कांग्रेस के कई एमएलए पार्टी तोड़कर बीजेपी में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।