विदेश से इंडिया आनेवाले पैसेंजर्स में लगातार मिल रहे कोरोना , दिल्ली में चार व कोलकाता में मिले दो केस
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकार्ड बढ़ोतरी के बाद कई अन्य देशों में भी कोरोना केसों में वृद्धि देखने को मिल रही है। इंडिया के अलग-अलग स्टेट में विदेश से आये लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से मिलने से सब अलर्ट हो गये हैं। कोरोना को लेकर सेंट्रल व कई स्टेट गवर्नमेंट ने गाइडलाइन जारी किये हैं। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कई बैन भी लगाये गये हैं।
- म्यांमार और बैंकॉक के 15 नागरिक पॉजिटिव मिले; इनमें 11 गया और चार दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे
नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकार्ड बढ़ोतरी के बाद कई अन्य देशों में भी कोरोना केसों में वृद्धि देखने को मिल रही है। इंडिया के अलग-अलग स्टेट में विदेश से आये लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से मिलने से सब अलर्ट हो गये हैं। कोरोना को लेकर सेंट्रल व कई स्टेट गवर्नमेंट ने गाइडलाइन जारी किये हैं। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कई बैन भी लगाये गये हैं।
इंडिया में आये 15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। बिहार के गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड के नौ, म्यांमार के एक और इंग्लैंड के एक पैसेंजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आये चार विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गये हैं।कोलकाता एयरपोर्ट पर भी दो कोविड पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। ये दोनों इंडियन हैं। इनमें से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था, जबकि दूसरा मलेशिया के कुआलालंपुर से आया था।
दलाई लामा के कार्यक्रम में शामिल होने आये हैं विदेशी
गया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए 11 विदेशी नागरिक कोविड पॉजिटिव मिले हैं। इससे धार्मिक स्थल पर कोविड मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने कहा कि विदेशियों को फिलहाल बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है।वहीं राज्य सरकार अब बोधगया आये विदेशी यात्रियों के टेस्ट करवाने लगी है। कोरोना की रोकथाम के लिए सेंट्रल ने एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग का आदेश दे दिया है। हर फ्लाइट में से दो परसेंट लोगों का टेस्ट किया जायेगा।
इंडिया में BF.7 वैरिएंट का असर ज्यादा नहीं
सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के डायरेक्टर विनय के. नंदीकूरी ने कहा कि BF.7 वैरिएंट का असर इंडिया में ज्यादा नहीं होगा। एक्सपर्ट केअनुसार ज्यादातर भारतीयों के पास अब हाइब्रिड इम्यूनिटी है। उन्होंने वैक्सीनेशन के जरिए इम्यूनिटी हासिल कर ली है। हालांकि उन्होंने मास्क लगाने समेत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने पर भी जोर दिया। CCMB के डायरेक्टर ने कहा कि इम्यूनिटी होने पर सभी तरह के नयेए वैरिएंट से बचने की क्षमता होती है, लेकिन हमेशा एक चिंता होती है कि जिन्होंने वैक्सीनेशन करवाया है वो भी ओमिक्रॉन के नये वैरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि भारत में संक्रमण को लेकर उतना ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, जितना डेल्टा वैरिएंट के समय हुई थी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमारे पास एक हद तक हर्ड इम्यूनिटी आ गई है। यही वजह है कि हम अन्य वायरस के संपर्क में आने के बावजूद सुरक्षित हैं।
आगरा में चीन से लौटा कारोबारी कोरोना पॉजिटिव
UP के आगरा में चीन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कारोबारी के घर पहुंच गई है। उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है। आगरा के शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला युवक पेशे से कारोबारी है। CMO ने बताया कि कारोबारी 23 दिसंबर को चीन से लौटा है।उधर, कानपुर में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। एक दिन पहले मेरठ में पांच साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। तीन दिन पहले गुजरात के भावनगर में एक कारोबारी भी संक्रमित मिला था।
विदेशों से आने वालों का RT-PCR टेस्ट जरूरी
देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि चीन, जापान सहित 5 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी होगा। यदि इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाये जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो इन लोगों को क्वारैंटाइन किया जायेगा।
चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्ग-कॉन्ग, बैंकॉक से आनेवाले पैसेजर्स का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य
सेंट्रल गवर्नमेंट ने उन सभी पैसेंजर्स के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है, जिन देशों में कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा देखा गया है। इन देशों में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्ग-कॉन्ग, बैंकॉक आदि हैं।देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। यूपी में भी पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं आम लोगों को लेकर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है।
उत्तराखंड सरकार ने भी देश में कोरोना के नये मामले मिलने के बाद मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कर्नाटक, मुंबई और दिल्ली के एम्स में भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।कर्नाटक में मूवी थिएटर, स्कूल और कॉलेजों के अंदर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। पब, रेस्टोरेंट और बार में नए साल का जश्न मनाने के लिए भी मास्क अनिवार्य होगा। नये साल का जश्न रात 1 बजे के बाद मनाने की इजाजत नहीं होगी।