DMC भी जारी कर रहा है मैरिज सर्टिफिकेट,बीपीएल जोड़ों का फ्री रजिस्ट्रेशन
धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ ही अब मैरिज सर्टिफिकेट भी देगा। डीएमसी को इसी वर्ष यह जिम्मेवारी दी गई है।
- मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन मिलेगा
धनबाद। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ ही अब मैरिज सर्टिफिकेट भी देगा। डीएमसी को इसी वर्ष यह जिम्मेवारी दी गई है। यह व्यवस्था लॉकडाउन में बहुत अधिक प्रभावी नहीं हो सका। लगभग एक सप्ताह तक मैरिज सर्टिफिकेट देने के बाद पिछले दो माह से यह सर्विस बंद थी।
डीएमसी में अब एक बार फिर से मैरिज सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था बहाल कर दिया गया है। इसबार कुछ बदलाव भी किये गये हैं। पहले मैरिज सर्टिफिकेट देने के लिए आने वाले कागजात का सत्यापन जूनियर लेवल के अफसर से हो जाया करता था, लेकिन अब इसे सिर्फ कार्यपालक पदाधिकारी ही सत्यापित करेंगे।
अभी तक मैरिज सर्टिफिकेट की व्यवस्था अवर निबंधक कार्यालय सह विवाह पदाधिकारी के यहां थी। डीएमसी में मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन यानी आवेदनकर्ता के दिए मेल आइडी पर ही मिलेगा। डीएमसी के कार्यपालक पदाधिकारी मो.अनीस मैरिज रजिस्टार की रोल में होंगे। इन्हीं के डिजिटल साइन से मैरिज सर्टिफिकेट जारी होंगे। आवेदकों को मैरिज सर्टिफिकेट के लिए झारसेवा डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन या प्रज्ञा केंद्र के सीएससी सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मैरिज सर्टिफिकेट देने के लिए 50 रुपये ऑनलाइन शुल्क फिक्स किया गया है।
बीपीएल जोड़ों के लिए यह फ्री होगा। एक वर्ष या इससे पुराने मैरिज सर्टिफिकेट देने के प्रमाणपत्र के लिए अधिकतम 100 रुपये फाइन का प्रावधान किया गया है। आवेदन करने के बाद इसकी एक कॉपी सभी 13 मूल कागजातों के साथ डीएमसी में सक्षम पदाधिकारी के सामने प्रस्तुत करना होगा। डीएमसी के आवेदकों को दस्तावेज राजपत्रित पदाधिकारी से सत्यापन कराना आवश्यक होगा। आवेदनकर्ता के आवेदन पर 15 दिनों के अंदर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। इस दौरान डीएमसी के अफसर के समक्ष पति-पत्नी को उपस्थित होना होगा। डिजिटल साइन डीएमसी के प्राधिकृत मैरिज रजिस्ट्रार करेंगे।
मैरिज सर्टिफिकेट के आवेदन के लिए जरुरी कागजात
आवेदक की पूरी जानकारी, पति-पत्नी का नाम, विवाह की जानकारी, जहां का प्रमाणपत्र चाहते हैं वहां का पता, साइन किया हुआ पति-पत्नी की तस्वीर, युगल तस्वीर, मैरिज की दो फोटो, तीन गवाहों की हस्ताक्षरयुक्त फोटो, पति-पत्नी का आयु प्रमाणपत्र (आधार कार्ड या मैट्रिक सर्टिफिकेट), शादी का कार्ड, तीनों गवाहों का स्थानीय प्रमाणपत्र, पति-पत्नी का स्थानीय प्रमाणपत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि), पति-पत्नी के आइडी प्रूफ के लिए दोनों का आधार कार्ड, पति-पत्नी के बीपीएल होने पर बीपीएल कार्ड।
तीन तरह का मैरिज सर्टिफिकेट
स्पेशल मैरिज : 30 दिन
हिंदू मैरिज : एक दिन
आनंद कारज (सिख धर्म) : एक दिन
रजिस्ट्री ऑफिस में विशेष विवाह का शुल्क
विवाह सूचना शुल्क : दो रुपये 50 पैसे
विवाह निबंधन सूचना शुल्क : दो रुपये 50 पैसे
विवाह संपन्न शुल्क : पांच रुपये
विवाह निबंधन शुल्क : पांच रुपये
विवाह खोज शुल्क प्रतिवर्ष : 50 पैसे
विवाह प्रतिलिपि शुल्क : दो रुपये 50 पैसे
कुल : 18 रुपये