धनबाद: ACB की टीम ने सरायढेला पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर को छह हजार घूस लेते किया अरेस्ट

एंटी करप्शन ब्यूघरो (ACB) की टीम ने सरायढेला पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एशआइ राजेंद्र उरांव केस डायरी लिखने के एवज में यह रुपये मांग रहे थे। 

धनबाद: ACB की टीम ने सरायढेला पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर को छह हजार घूस लेते किया अरेस्ट

धनबाद। एंटी करप्शन ब्यूघरो (ACB) की टीम ने सरायढेला पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एशआइ राजेंद्र उरांव केस डायरी लिखने के एवज में यह रुपये मांग रहे थे। 

यह भी पढ़ें:झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी व MP के एक्स एमएलए उमंग सिंघार पर रेप का FIR दर्ज
पीड़ित ने एसआइ द्वारा घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की थी। मामले के सत्यातपन के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपित एसआइ को रंगे हाथ दबोच लिया।
केस डायरी लिखने के लिए घूस मांग रहा था एसआइ
बताया है कि लगभग पांच साल पुराना मामला है। वर्ष 2017 के इस मामले में केस डायरी लिखने के लिए एसआइ राजेंद्र उरांव सरायढेला के प्रदीप पांडेय से छह हजार रुपये घूस मांग रहा था। प्रदीप ने एसीबी में कंपलेन की थी। एसीबी की सत्यापन में एसआइ के खिलाफ आरोप सही पाया गया। 
एसीबी ने जाल बिछाकर पीड़ित से एसआइ को सरायढेला बॉम्बेे स्वीगट्स में बुलाया। एसआइ वहां बिना वर्दी पहुंचा था। इस दौरान उसने जैसे ही पैसे लिये, एसीबी ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। पूछताथ व कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एसआइ को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर दारोगा को जेल भेज दिया गया।