धनबाद :बस्ताकोला लोडिंग प्वाइंट में MLA पूर्णिमा नीरज सिंह ने दिया तीन घंटे तक धरना, SSP से वार्ता के बाद उठी
बीसीसीएल की बस्ताकोला लोडिग प्वाइंट से कोल ट्रांसपोर्टिंग में नियोजन की मांग लेकर आंदोलन कर रहे रैयतों के पक्ष में सोमवार को झरिया MLA पूर्णिमा नीरज सिंह धरना पर बैठ गयी। एमएलए ने कहा कि गरीब आदिवासी रैयतों के साथ अन्याय किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जायेगा। ग्रामीणों की मांगें पूरी होने तक आंदोलन रहेगा। ट्रांसपोर्टिंग बंद रहेगा।
- डीएसपी को कोल ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने के लिए मैनेजमेंट व आंदोलनकारियों के बीच वार्ता कराने का निर्देश
धनबाद। बीसीसीएल की बस्ताकोला लोडिग प्वाइंट से कोल ट्रांसपोर्टिंग में नियोजन की मांग लेकर आंदोलन कर रहे रैयतों के पक्ष में सोमवार को झरिया MLA पूर्णिमा नीरज सिंह धरना पर बैठ गयी। एमएलए ने कहा कि गरीब आदिवासी रैयतों के साथ अन्याय किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जायेगा। ग्रामीणों की मांगें पूरी होने तक आंदोलन रहेगा। ट्रांसपोर्टिंग बंद रहेगा।
एमएलए के कड़े तेवर के बाद पुलिस प्रशासन गंभीर हो गया है। रविवार को जबरन हाइवा में कोयला लोड करानेवालों व लोकल आदिवासियों से मारपीट के आरोपितों पर कार्रवाई, लोकल लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर धरना दे रही झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह से पुलिस अफसरों ने बात की। एमएलए की एसएसपी से फोन पर बात करायी गयी। इसमें निष्कर्ष निकाला गया कि जिला प्रशासन की मौजूदगी में आंदोलनकारियों और बीसीसीएल प्रबंधन के साथ मंगलवार को वार्ता कराई जायेगी। इसके बाद एमएलए मान गयी।
बीसीसीएल मैनेजमेंट व आंदोलनकारियों के बीच आज होगी वार्ता
एसएसपी ने सिदरी डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी टू, झरिया व धनसार थानेदारों को ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने के लिए बीसीसीएल मैनेजमेंट व आंदोलनकारियों के बीच वार्ता कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर टू अरविद सिंह सोमवार की रात चांदमारी धरना स्थल पहुंचें।मौके पर झरिया के सीओ प्रमेश कुशवाहा, एक्स डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह भी थे। रविवार की शाम यहां रघुकूल और सिंह मेंशन समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद एमएलए पूर्णिमा चांदमारी मार्ग स्थित घटना स्थल पर पहुंची थी। उन्होंने धनसार थाना प्रभारी पर बरसते हुए कहा कि कुछ लोग आदिवासी, आंदोलनकारियों के साथ धक्का-मुक्की करने व जबरन हाइवा में कोयला लोड कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। धनसार थाना प्रभारी राज कपूर ने कहा कि मामले में शिकायत की गई। पुलिस मामला दर्ज की है।
एमएलए ने कहा कि धरना स्थल पर आदिवासी ग्रामीण अपनी जमीन के बदले रोजगार व मुआवजा की मांग कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग जबरन ट्रांसपोर्टिंग शुरू करने के लिए गरीब, आदिवासियों के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की। यह काफी निदनीय है। कहा कि आदिवासी ग्रामीणों को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। यह कहते हुए करीब तीन घंटे तक एमएलए पूर्णिमा धरना पर बैठ गई। वार्ता में ट्रांसपोर्टर के मुंशी की मौजूदगी देख भड़की एमएलए
कोयला ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने को लेकर सोमवार को बस्ताकोला एरिया ऑफिस में झरिया सीओ की उपस्थिति में ट्रांसपोर्टर के साथ वार्ता रखा गई थी। लेकिन वार्ता में ट्रांसपोर्टर के मुंशी को प्रतिनिधि के रूप में देखकर एमएलए भड़क गई। कहा कि यह कौन सा तरीका है। वार्ता में ट्रांसपोर्टर उपस्थित नहीं है। रोजगार के मुद्दे पर बात कैसे होगी। वार्ता में बस्ताकोला के जीएम एस चटर्जी, झरिया के सीओ प्रमेश कुशवाहा भी उपस्थित थे। इसके बाद एमएलए गुस्से में चांदमारी धरना स्थल पर चली गई।
48 घंटे के अंदर बीसीसीएल जमीन का कागज करें प्रस्तुत
एमएलए पूर्णिमा ने कहा कि बीसीसीएल मैनेजमेंट आदिवासी ग्रामीणों के जमीन पर अगर अपना दावा करती है तो 48 घंटों के अंदर अपनी जमीन के कागजात प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें। अन्यथा आदिवासी ग्रामीणों की जमीन के बदले मुआवजा का नोटशीट तैयार कर अपने सीनीयर अफसरों के पास भेजें। तब तक धरना जारी रहेगा। कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप रहेगी।
बस्ताकोला झड़प मामले में सिंह मेंशन के 15 समर्थकों पर FIR
बस्ताकोला लोडिग प्वाइंट में रविवार की शाम सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच ट्रांसपोर्टिंग चालू और बंद करने को लेकर झड़प हो मामले में धनसार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी है। अरविद हांसदा की कंपलेन पर सिंह मेंशन के समर्थक मनोज गोप, प्रदीप गोप, राजेश गोप, शैलेंद्र सिंह, चंदन सिंह, पप्पू पासवान, प्रदीप पासवान सहित 15 नामजद के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनलोगों पर लोकल लोगों के साथ मारपीट करने व हरिजन, आदिवासियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस सभी की तलाश में जुटी है।