Dhanbad: भूईफोड़ में खुला मल्टी फैसिलिटी एलएचसी जिम, भव्य उद्घाटन
कोयला राजधानी में धनबाद-गोविंदपुर रोड के भूईफोड़ मंदिर के अपोजिट द एक्रोपोलिस में अलौकिक ग्रुप के विंग इंटरप्राइजेज अलौकिक हेल्थ एंड वेलनेस का LHC जिम (लिफ्ट हेवी जिम) खुला है। इस जिम का उद्घाटन धनबाद एमपी पीएन सिंह तथा जेएमएम के केंद्रीय सदस्य एवं झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसियेशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय एवं रितेश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
धनबाद। कोयला राजधानी में धनबाद-गोविंदपुर रोड के भूईफोड़ मंदिर के अपोजिट द एक्रोपोलिस में अलौकिक ग्रुप के विंग इंटरप्राइजेज अलौकिक हेल्थ एंड वेलनेस का LHC जिम (लिफ्ट हेवी जिम) खुला है। इस जिम का उद्घाटन धनबाद एमपी पीएन सिंह तथा जेएमएम के केंद्रीय सदस्य एवं झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसियेशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय एवं रितेश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रमुख उद्योगपति विजय कुमार अग्रवाल एवं श्री विजय अग्रवाल के अति आधुनिक LHC जिम में योगा, जुंबा, स्पा, डांस क्लासेस फिटनेस मंत्रा का दक्ष ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिंग दिया जायेगा। धनबाद में खुले इस एक्सक्लूसिव जिम में नवीनतम टेक्नालॉजी के एक्सरसाइज मशीन और जिम एक्सपर्ट लोगों को शारीरिक फिटनेस के लिए ट्रेनिंग देंगे। यहां पर हाई क्वालिटी के फूड सप्लीमेंट उपलब्ध है।
इस अवसर पर एमपी पशुपतिनाथ सिंह जी ने कहा की आज की भागदौड़ जिंदगी में स्वास्थ्य की समस्या एक जटिल समस्या बनती जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जिम जाना बहुत ही लाभदायक होता है। जिम जाने से व्यायाम करने से हम स्वस्थ रहते हैं। कई रोगों का खतरा कम हो जाता है। व्यायाम रोजमर्रा के तनाव को कम करता है। जिम करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। जिम जाने से ऊर्जावान बनने में सहायता प्राप्त होती है। एलएचसी जिम में योगा भी कराया जायेएगा, जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस आधुनिक जिम से आसपास के लोगों को काफी सहायता प्राप्त होगी।
स्पेशल गेस्ट जीटा के प्रसिडेंट अमितेश सहाय ने कहा कि आज के समय में कम उम्र से ही लोगों को बीमारियां घेरना शुरू कर देती है। इसकी वजह खराब लाइफ़स्टाइल है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो लगभग 30 मिनट के जिम जाकर वर्क आउट करने से हमें काफी फायदा प्राप्त होता है। अलौकिक ग्रुप के डायरेक्टर रितेश शर्मा ने कहा कि, एलएचसी जिम बहुत तरह की सुविधाएं प्राप्त हैं। यहां पर योगा, जुंबा, स्पा, डांस, क्लास फिटनेस मंत्र की सुविधा प्राप्त है।
इस अवसर पर राजकुमार मिश्रा (प्रधान न्यायाधीश CBI) धनबाद, नथमल शर्मा, मोहनलाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल,कृष्णा अग्रवाल, गणेश झा, संचालक रोशन झा, बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी, प्रभात रंजन, अजय तिवारी, जॉनी शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रूमा मुखर्जी ने किया।