Dhanbad: पुलिस सब इंस्पेक्टर की आशिकी !, घर में घुस लड़की को उठा लाया पुलिस स्टेशन, थानेदारी छिनी

कोयला राजाधानी धनबाद में पुलिस सब इंसपेक्टर सह घनुडीह ओपी प्रभारी सोनु कुमार की करतूत की जिला पुलिस की भद पिट रही है। घनुडीह ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के बिनोद नगर में एक महिला के घर रात में घुसना महंगा पड़ गया। एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कंपलेन मिलने के बाद सोनू कुमार को ओपी प्रभारी से हटाकर हरिहरपुर पुलिस स्टेशन में जेएसआई बना दिया गया।

Dhanbad: पुलिस सब इंस्पेक्टर की आशिकी !, घर में घुस लड़की को उठा लाया पुलिस स्टेशन, थानेदारी छिनी
गर्दन बचाने की कोशिश।

धनबाद। कोयला राजाधानी धनबाद में पुलिस सब इंसपेक्टर सह घनुडीह ओपी प्रभारी सोनु कुमार की करतूत की जिला पुलिस की भद पिट रही है। घनुडीह ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के बिनोद नगर में एक महिला के घर रात में घुसना महंगा पड़ गया। एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कंपलेन मिलने के बाद सोनू कुमार को ओपी प्रभारी से हटाकर हरिहरपुर पुलिस स्टेशन में जेएसआई बना दिया गया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand:गिरिडीह में आर्म्स से लैश क्रिमिनलों का उत्पात, पुलिस निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को पीटा, मांगी रंगदारी

कुमारधुबी ओपी के पूर्व प्रभारी और पुलिस लाइन में वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे सब इंस्पेकटर पंकज कुमार को घनुडीह का नया प्रभारी बनाया गया है।हाल ही में तत्कालीन प्रभारी सोनू कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में वह एक महिला और उनके परिवार को आधी रात को वर्दी का रौब झाड़ते हुए जबरन घुनडीह ओपी ले गये थे। पीड़ित महिला के वायरल वीडियो में वह सोनू कुमार पर आरोप लगा रही हैं कि सोनू उनकी पुत्री को पसंद करते हैं। वह पुत्री से जबरन शादी करना चाहते हैं।

महिला का आरोप है कि मना करने पर दारोगा सोनू कुमार भड़क गये। घनुडीह छोड़ कर अपने पूर्व पदस्थापना वाले धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया पहुंचे और यहां की पेट्रोलिंग टीम के साथ उनके बिनोद नगर स्थित घर में घुस गये। रात में बिना महिला पुलिस के महिला के घर पहुंचे दारोगा ने जबरन महिला, पुत्री और पुत्र को उठा कर रात में धनबाद पुलिस स्टेशन ले गये। पुलिस कप्तान ने कंपलेन मिलने के बाद सोनू कुमार को घनुडीह ओपी प्रभारी पद से हटा दिया है। दारोगा पर आरोप है कि उन्होंने बिना महिला पुलिस के घर में घुसकर महिला और उसकी बेटी को उठाकर थाने ले आये थे।

गंभीर आरोप का बावजूद सख्त कार्रवाई नहीं!

आरोप है कि पुलिस सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार विवादास्पद पुलिस अफसर रहे हैं। धनबाद पुलिस स्टेशन में जेएसआइ रहने के दौरान कई आरोप लगे थे। कुछ माह पहले ही उन्हें पहुंच के बल पर घनुडीह ओपी प्रभारी की कुर्सी दी गयी थी। महिला के घर में जबरन घुसने व बच्चों के साथ उठाकर पुलिस स्टेशन ले जाने जैसे गंभीर आरोप के बाद उन्हें सस्पेंड नहीं किया गया है। नरमी बरतते हुए सख्त कार्रवाई के बजाय प्रभारी से जेएसआइ बना दिया गया है। जिला पुलिस में इस तरह की कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।