धनबाद : कनकनी राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के साइट से वोल्वो मशीन व वाहनों को किया जब्त
बीसीसीएल के कनकनी कोलियरी स्थित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी का कई मशीन व वोल्वो को जब्त किया गया है। रिकवरी एजेंट द्वारा लगभग 15 वाहनों को जब्त कर ले जाया गया है। चाबी नहीं रहने से वाहनों को सोमवार की रात से मंगलवार तक किराना से जब्त कर ले जाया गया है।
- लोन का करोड़ों बकाया रहने के कारण फाइनेंसर के रिकवरी एजेंट ने किया कार्रवाई
धनबाद। बीसीसीएल के कनकनी कोलियरी स्थित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी का कई मशीन व वोल्वो को जब्त किया गया है। रिकवरी एजेंट द्वारा लगभग 15 वाहनों को जब्त कर ले जाया गया है। चाबी नहीं रहने से वाहनों को सोमवार की रात से मंगलवार तक किराना से जब्त कर ले जाया गया है।
अविनाश कंपनी की गाड़ी किराये पर ली थी रामअवतार ने
कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि अविनाश कंपनी ने वोल्वो कंपनी के उक्त मशीन व वाहनों को फाइनेंस कराया गया था। कई माह से मशीन व वाहन का पेमेंट नहीं किया जा रहा है। वाहनों को जब्त कोर्ट का आदेश है। इसके बाद वाहनो को रामअवतार कंपनी द्वारा अपने प्रोजेक्ट पर लाया गया था। इन वाहनों को राम अवतार कंपनी अविनाश ट्रांसपोर्ट से भाड़े पर लिया गया था।
फाइनेंसर द्वारा गाड़ियों को खींच कर ले जाने से रामअवतार कंपनी की फजीहत
राम अवतार का कार्य शुरू करने से पहले फाइनेंसर द्वारा गाड़ियों को खींच कर ले जाना चर्चा का विषय बन गया है। सभी वाहन लगभग ढाई माह से रामअवतार के कार्यस्थल पर खड़ा था।रिकवरी एजेंट सुभाष कुमार के अनुसार अविनाश ट्रांसपोर्ट कंपनी पर 22 वाहनों लगभग 25 करोड़ रुपये बकाया है। वोल्वो कंपनी को यहां पर 15 वाहन मिले हैं। अन्य वाहनों की तलाश की जा रही है। लोयाबाद थानेदार चुन्नू मुर्मू कंपनी के कर्मचारियों से चाबी मांगते रहे, लेकिन नहीं मिला।
डील मैट्रिक्स कंपनी के पास है वाहनों को जब्त करने का आदेश
वोल्वो कंपनी ने रिकवरी एजेंट कोलकाता की डील मैट्रिक्स कंपनी को वाहनों को जब्त करने के लिए अधिकृत किया हुआ है। डील मैट्रिक्स कंपनी ने कनकनी के निर्मल चौहान को लिखित रूप से कंपनी का प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
बेंगलुरू हाईकोर्ट का है आदेश
वोल्वो कंपनी के रिकवरी एजेंट डील मैट्रिक्स कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि अविनाश ट्रांसपोर्ट पर वोल्वो कंपनी का 25 करोड़ बकाया है। कंपनी ने वाहनों को जब्त करने के लिए बेंगलुरू हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी थी। कोर्ट द्वारा वाहनों को जब्त करने का आदेश जारी किया गया है। कोर्ट के आदेश पर ही वाहनों को जब्त किया जा रहा है।
आउटसोर्सिंग में 956 करोड़ का वर्क ऑडर मिला है रामावतार कंपनी को
कनकनी कोलियरी में नई पैच की शुरुआत करने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार को माइनिंग करने के लिए 956 करोड़ का कंट्रेक्ट मिला है। काम करने के लिए अब तक 21 वोल्वो व अन्य मशीनें उतारी गई थी। विवाद के कारण कंपनी द्वारा अब तक काम शुरू नहीं किया जा सका है।