गैंग्स आफ वासेपुर: नन्हे मर्डर केस में पुलिस का वांटेड बंटी खान कांग्रेस डेलीगेशन के साथ तारिक अनवर से मिला
गैंग्स आफ वासेपुर से जुड़े जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस में वांटेंड बंटी खान को डेढ़ माह से धनबाद पुलिस खोज कर रही हो। गैंगस्टर प्रिस खान का भाई बंटी खान फरा चल रहा है। बंटी खान कांग्रेस डेलीगेशन के साथ नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिव तारिक अनवर से मुलाकात की है।
- फेसबुक पर फोटो शेयर करने से हुआ मामले का खुलासा
धनबाद। गैंग्स आफ वासेपुर से जुड़े जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस में वांटेंड बंटी खान को डेढ़ माह से धनबाद पुलिस खोज कर रही हो। गैंगस्टर प्रिस खान का भाई बंटी खान फरा चल रहा है। बंटी खान कांग्रेस डेलीगेशन के साथ नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिव तारिक अनवर से मुलाकात की है।
झारखंड में बिजनसमैन को रंगदारी के लिए धमकाने वाला PLFI उग्रवादी ‘चूहा’ अरेस्ट
बंटी को मिल रहा है लोकल कांग्रेस नेताओं का संरक्षण
बंटी खान का फोटो कांग्रेस नेताओं के साथ सोशल मीडिया में वायरल हुई है। इस फोटो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है। धनबाद पुलिस भी फोटो देख हरकत में आ गयी है।कांग्रेस नेताओं का एक डेलीगेशन के साथ नई दिल्ली में कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर से मिला। इसी डेलीगेषन में शामिल बंटी खान भी तारिक अनवर से मिल रहा है। जब फेसबुक पर फोटो के साथ तारिक अनवर से मिलने की खबर वायरल हुई। इसके बाद गैंग ऑफ वासेपुर में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। आनन-फानन में फेसबुक से फोटो डिलीट हुई है। तारिक अनवर से कांग्रेस डेलीगेशन की दिल्ली में कब मुलाकात हुई। फेसबुक पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं है। इस डेलीगेशन में शमशेर आलम समेत समेत पार्टी के धनबाद के कई अल्पसंख्यक लीडर हैं।
वासेपुर में 24 नवंबर 2021 को हुई थी नन्हें की मर्डर
गैंग्स ऑफ वासेपुर के डान के नाम से फेमस फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे अंसारी की मर्डर 24 नवंबर, 2021 को दिनदहाड़े कर दी गयी थी। फहीम का भांजा प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर नन्हें की मर्डर की जिम्मेवारी ली है। नन्हें की मर्डर को लाला की मर्डर का बदला बताया था।पुलिस प्रिस खान एंड ब्रदर्श को मामले में खोज रही है। प्रिंस खान के अलावा उसका भाई बंटी खान, गोपी खान व गॉडवीन खान को पुलिस खोज रही है। नन्हें मर्डर के बाद प्रिंस के फार्म हाउस में पुलिस रेड के दौरान आर्म्स व बम मिला था। पुलिस प्रिंस की मां नसरीन खान समेत कई लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।