WhatsApp में बिना ग्रुप बनाये एक साथ भेज सेकेंगे 256 यूजर्स को मैसेज

WhatsApp पर बिना ग्रुप बनायें एक साथ 256 यूजर्स को मैसेज भेजा जा सकता है।Broadcast फीचर की मदद से वाट्सऐप पर बिना ग्रुप बनाये  एक साथ कई सारे यूजर्स को मैसेज भेज पायेंगे।

WhatsApp में बिना ग्रुप बनाये एक साथ भेज सेकेंगे 256 यूजर्स को मैसेज

नई दिल्ली। WhatsApp पर बिना ग्रुप बनायें एक साथ 256 यूजर्स को मैसेज भेजा जा सकता है।Broadcast फीचर की मदद से वाट्सऐप पर बिना ग्रुप बनाये  एक साथ कई सारे यूजर्स को मैसेज भेज पायेंगे।

धनबाद:केंदुआ में दो गुटों में मारपीट, कई राउंड फायरिंग, बमबाजी,यादव पट्टी के लोगों ने खटीक बस्ती पर किया हमला
इस स्टेप्स को करें फॉलो 

वाट्सऐप ओपन कर राइट साइड में मोर ऑप्शन पर क्लिक करें
न्यू ब्रॉडकास्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
उन कॉन्टैक्ट्स को सलेंक्ट करें, जिन्हें आप एक साथ बिना ग्रुप बनाये मैसेज भेजना चाहते हैं
इतना करके चेकमार्क पर क्लिक करें
अब एक लिस्ट तैयार हो जायेगी और Broadcast List फीचर अपने आप लिस्ट में मौजूद उन सभी यूजर्स को मैसेज भेज देगा

WhatsApp में आ रहा है Message Reactions नया फीचर

WhatsApp अपने खास फीचर Message Reactions पर काम कर रहा है। इस फीचर को हाल ही में iOS के बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया था। अब यह फीचर एंड्राइड बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। इस फीचर के आने पर यूजर्स मैसेज पर इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे पायेंगे।