Jharkhand Assembly Election 2024: जयराम महतो ने जारी की JLKM ने जारी की Candidate की छठी लिस्ट

जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपने कैंडिडेट्स की चौथी लीस्ट जारी कर दी है। पार्टी की ओर से गुरुवार को जारी लिस्ट में सात कैंडिडेट के नाम हैं। जेएलकेएम में केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ थॉमस सोरेन को उतारा है। रांची विधानसभा सीट से पार्टी ने प्रेम नायक कोउतारा गया है।

Jharkhand Assembly Election 2024: जयराम महतो ने जारी की JLKM ने जारी की Candidate की छठी लिस्ट

रांची। जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपने कैंडिडेट्स की चौथी लीस्ट जारी कर दी है। पार्टी की ओर से गुरुवार को जारी लिस्ट में सात कैंडिडेट के नाम हैं। जेएलकेएम में केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ थॉमस सोरेन को उतारा है। रांची विधानसभा सीट से पार्टी ने प्रेम नायक कोउतारा गया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand:RIIMS से छह दिन का नवजात चोरी, CCTV में बच्चे को लेकर भागती दिखी युवती

झरिया से रुस्तम अंसारी और खूंटी से बी. अनिल कुमार को टिकट
जेएलकेएम ने पाकुड़ से पार्टी ने विकास गोंड को टिकट दिया है। बीजेपी ने इस बार यह सीट गठबंधन के तहत यह सीट आजसू को दे दी है। सुदेश महतो की पार्टी ने यहां से अजहर इस्लाम चुनावी दंगल में उतारा है। जेएलकेएम ने सिमडेगा से सुमन कुल्लू, देवघर से अंग्रेज दास को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने धनबाद की झरिया विधानसभा से रुस्तम अंसारी और खूंटी से बी. अनिल कुमार को कैंडिडेट बनाया है।
JLKM ने पार्टी ने अब तक 65 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर चुकी है। जेएलकेएम ने लोकसभा चुनाव में अपने आठ कैंडिडेट उतारे थे. जिसमें तीनों सीटों पर पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी।JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने गिरिडीह सीट से चुनाव लड़कर आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी और झामुमो के दिग्गज नेता मथुरा महतो को कड़ी टक्कर दी थी।