झारखंड: सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पारित होने पर आदिवासी संगठनों में हर्ष, CM हेमंत सोरेन को किया सम्मानित
राष्ट्रीय आदिवासी सरना धर्म रक्षा अभियान के प्रतिनिधिगण ने गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात सरना धर्म कोड का प्रस्ताीव पारित होने पर बधाई दी। की। सभी ने सीएम को सम्माननित किया मौके पर सीएम ने संस्थार के सदस्यों के साथ पारंपरिक नृत्य किया।
- राष्ट्रीय आदिवासी सरना धर्म रक्षा अभियान के प्रतिनिधि आज सीएम से की मुलाकात
- हेमंत ने संस्था के सदस्योंी के साथ पारंपरिक नृत्य किया
रांची।राष्ट्रीय आदिवासी सरना धर्म रक्षा अभियान के प्रतिनिधिगण ने गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात सरना धर्म कोड का प्रस्ताीव पारित होने पर बधाई दी। की। सभी ने सीएम को सम्माननित किया मौके पर सीएम ने संस्थार के सदस्यों के साथ पारंपरिक नृत्य किया।
सीएम ने संस्थाए के लोगों को मिठाई खिलाई। संस्थाण के सदस्यों ने सीएम को शॉल ओढ़ाकर और फूल की माला पहनाकर सम्माानित किया। उन्हेंक एक प्रतीक चिह्न भी दिया गया।
उल्लेखनीय है 11 नवंबर को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव पारित किया गया है। अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को अनुशंसा के लिए भेजा जायेगा।