Jharkhand: हेल्थ मिनिस्टर का अशलील वाडियो पर विवाद तेज, सरयू राय व बन्ना गुप्ता में जुबानी जंग
झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के कथिथ अशलील वीडियो को लेक राजनीति तेज हो गयी है। मामले में एक्स मिनिस्टर व निर्दलीय एमएलए सरयू व बन्ना गुप्ता के बीच जुबानी जंग शुरु हो गयी है। राजनीतिक वाद-विवाद अब व्यक्तिगत आक्षेप तक आ पहुंचा है।
जमशेदपुर। झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के कथिथ अशलील वीडियो को लेक राजनीति तेज हो गयी है। मामले में एक्स मिनिस्टर व निर्दलीय एमएलए सरयू व बन्ना गुप्ता के बीच जुबानी जंग शुरु हो गयी है। राजनीतिक वाद-विवाद अब व्यक्तिगत आक्षेप तक आ पहुंचा है।
यह भी पढ़ें:Bihar: कटिहार में JDU लीडर का मर्डर, बाइक सवार क्रिमिनलों ने मारी तीन गोलियां
जमशेदपुर पश्चिमी से एमएलए सह हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय एमएलए एक दूसरके खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। हेल्थ मिनिस्टर का रविवार देर शाम से कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से दोनों नेताओं में विवाद बढ़ गया है। बन्ना गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेस कथित वीडियो पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने सरयू राय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वहीं सरयू राय ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट कर हेल्थ मिनिस्टर पर निशाना साधा है।
बन्ना गुप्ता द्वारा रामार्चा पूजा में साथ बैठने वाली महिला के साथ संबंधों के लेकर सवाल उठाये जाने पर सरयू राय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गंदे लोगों की गंदी सोच होती है। किसी भी स्त्री-पुरुष को साथ देखकर ऐसे लोगों के दिमाग में देह का संबंध ही आता है। ऐसा ही सवाल एक बार रांची के एमएलए गुलशन लाल आजमानी ने भी किया था, जिस पर मैंने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था। उन्हें उस केस में सजा हुई थी, जिसके बाद उन्होंने मुझसे केस वापस लेने का अनुरोध किया तो मैंने केस वापस ले लिया।
सरयू राय बोले-20 वर्ष से हूं उस परिवार के साथ
सरयू राय ने कहा कि जहां तक रामार्चा पूजा में बैठने वाली महिला व उनके पुत्र की बात है, तो मैं 20 वर्षों से एक परिवार के साथ रह रहा हूं। उनके पास मुझसे 100 गुना ज्यादा पैसे है। जरूरत के अनुसार कभी उन्हें पैसे देता हूं, तो कभी लेता भी हूं।
बन्ना जब चाहें करा लें डीएनए टेस्ट
डीएनए टेस्ट की बात पर सरयू राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता तो हेल्थ मिनिस्टर हैं, जब चाहें डीएनए टेस्ट करा लें। सिविल सर्जन को मेरे आवास पर भेजें। मैं जांच के लिए तैयार हूं। सरयू राय ने कहा कि मैं कांग्रेस का एनडी तिवारी नहीं हूं जो डीएनए टेस्ट से इनकार कर दूंगा। यदि टेस्ट में मेरा संबंध उस लड़के से नहीं निकला तो बन्ना क्या करेंगे। वे अपनी सजा के लिए तैयार रहें। मैं तो चाहता हूं कि वे अपनी बात कल भी दोहराएं। सरयू ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष से प्रेस को दिए बयान की हस्ताक्षरित प्रति मांगी है।सरयू राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। वह सीपी सिंह की बात कर रहे हैं। सीपी सिंह ने अश्लील फोन उठाया नहीं था। कॉल काट दिया था। बन्ना गुप्ता की तरह अश्लील चैट नहीं करने लगे। उन्होंने महिला की निजता का उल्लंघन करने के आरोपों पर कहा कि मैं तो उनकी सुरक्षा की बात कर रहा हूं। अमेरिका के बाल्टीमोर में पैसे भेजनेके सवाल पर सरयू राय ने कहा कि मैं बहुत सारे लोगों को पैसा देता हूं। चाहें तो जांच करा लें।
एडिटेड वीडियो से विरोधी कर रहे बदनाम की कोशिश: बन्ना
हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा है कि वीडियो एडिट कर विरोधियों ने उन्हें बदनाम करने की साजिश रची है। पुलिस जांच में सब सामने आ जायेगा। बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को चुनौती भी दे डाली। कहा कि मैं अपना मोबाइल दो मिनट में पुलिस को सौंप दूंगा और पुलिस को जहां जांच करानी हो, करा ले, लेकिन सदैव नैतिकता की बात करनेवाले सरयू राय यह बताएं कि पीड़ित महिला की पहचान उजागर करने के लिए उन्होंने इतनी मशक्कत क्यों की। बन्ना ने कहा कि अगर किसी की पहचान उजागर करनी ही है तो बताएं कि सरयू राय के साथ रहने वाली और कार्यक्रमों में आने-जानेवाली महिला कौन है। वहीं, उस महिला के पुत्र से उनका क्या संबंध है। उन्होंने सरयू राय से डीएनए जांच कराने की भी मांग कर डाली।
बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं और उक्त महिला आरोपी नहीं बल्कि भुक्तभोगी हैं। सरयूराय कहते हैं कि पूरे तीन मिनट का वीडियो है। उनको हर मिनट की जानकारी कैसेहो जाती है। महिला कितने बजे घर से निकली। कहां गई। उनके घर का गेट कब खुला। सरयू राय सब जानते हैं। क्या यह निजता का उल्लंघन नहीं है। बन्ना ने सरयू पर पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए कहा कि पूजा में उनकी बाईं ओर कौन महिला बैठती हैं, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। उनके साथ रहनेवाला युवक कौन है। सरयू राय को डीएनए टेस्ट कराना चाहिए। बन्ना ने कहा कि सरयू राय को यह भी बताना चाहिए कि उनकी वाइफ का निधन स्वाभाविक था अस्वाभाविक। बन्ना ने कह दिया कि यदि उन्हें (सरयू राय) को हिम्मत है तो सामने आयें।
यह है मामला
रविवार देर शाम हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में बन्ना गुप्ता कथित तौर पर एक महिला के साथ अश्लील बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बीजेपी मामले में हेल्थ मिनिस्टर के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। वहीं, कांग्रेस ने पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार करनेकी बात कही। वीडियो में कथित तौर पर नजर आ रही महिला ने भी सामने आकर अपना पक्ष रखा है महिला का कहना है कि वह बन्ना गुप्ता को जानती तक नहीं हैं। वह अपने हसबैंड के साथ वीडियो-ऑडियो चैट कर रही थीं जिसका मिस यूज यहां किया गया।