उड़ान भरने के लिए देवघर एयरपोर्ट तैयार, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन ने की सीएम से मुलाकात
देवघर एयरपोर्ट भी जल्द आरंभ हो जायेगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात में यह जानकारी दी।
- देवघर एयरपोर्ट जलद ही आरंभ कर दिया जायेगा
- रांची एयरपोर्ट पर बनेगा एक और रनवे
रांची। देवघर एयरपोर्ट भी जल्द आरंभ हो जायेगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात में यह जानकारी दी।
झारखंड: ईडी की एक्शन के बीच स्टेट में बीजेपी व जेएमएम में आरोप –प्रत्यारोप
Jharkhand | The construction of Deoghar Airport has been completed. It would be the second airport in the state after Ranchi. Today, a team led by AAI Chairman Sanjeev Kumar inspected the airport terminal building, air site & other facilities: Airports Authority of India (AAI) pic.twitter.com/SpNkUvsQv4
— ANI (@ANI) May 26, 2022
उन्होंने कहा कि रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक अतिरिक्त रनवे बनाने की तैयारी है। एयरपोर्ट का विस्तारीकरण भी होगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन ने देवघर एयरपोर्ट के दौरे के संदर्भ में भी सीएम को जानकारी दी। मौके पर राज्य सरकार के प्रधान सचिव अविनाश कुमार भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रात्रि में विमानों का संचालन बढ़ाने से लेकर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने जाने का निर्देश सीएम हेमंत सोरेन ने दिया है। सीएम ने पूर्व में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया था कि पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रात्रि ठहराव की भी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सुबह जल्द यात्रा करने वालों को सहूलियत हो सके। सीएम ने स्टेट के अन्य हवाई अड्डों के विस्तारीकरण और निर्माण संबंधी परियोजना पर निर्देश दिए।
चंद महीने में देवघर से शुरु हो सकता है हवाई सेवा
एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन के दौरे के बाद अब यह संभावना है कि चंद माह बाद शुरू हो रहे श्रावणी मेला से पहले देवघर एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरने लगेंगे। इसका विधिवत उदघाटन हो सकता है। चूंकि सावन में यहां देश भर से शिवभक्त भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए आते हैं, महीने भर यहां मेला जैसा माहौल रहता है। ऐसे में उदघाटन के लिए यह शुभ अवसर होगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया इस अवसर का लाभ उठा सकता है। इस समय एयरपोर्ट शुरू होने से पैसेंजर्स की समस्या भी नहीं होगी। केंद्र सरकार ने भी पूर्व में ही कह रखा है कि देवघर को देश-दुनिया के मानचित्र पर धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। इसके लिए यहां कई योजनाओं पर भी तेजी से काम चल रहा है। केंद्र सरकार का भी जोर होगा कि सावन में ही विमान सेवा का शुभारंभ हो।
देवघर एयरपोर्ट में उद्घाटन की तैयारी को लेकर एयरपोर्ट अथारिटी के चेयरमैन संजीव कुमार जी से देवघर में बातचीत की pic.twitter.com/UaS8GBkbGa
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 26, 2022
स्पाइस जेट और इंडिगो के उड़ेंगे विमान
एयरपोर्ट आथोरिटी आफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने गुरुवार को देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद वीआइपी लांज में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण अनिल कुमार पाठक, कार्यकारी निदेशक अभियंत्रण ओपी चुग, एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा, प्रोजेक्ट इंचार्ज केके दास और एमपी डा निशिकांत दुबे से भी बातचीत की। डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट के साथ भी स्थानीय तैयारी पर चर्चा की। चेयरमैन के अनुसार यहां ट्रायल फ्लाइट की भी कवायद चल रही है। यहां से स्पाइस जेट, इंडिगो और दूसरे अन्य एयरलाइंस के विमान उड़ान भर सकते हैं।