हेमंत सोरेन गवर्नमेंट के फैसले पर भड़के गवर्नर रमेश बैस... बिना पूछे मेरे प्रिंसिपल सेक्रेटरी को क्यों बदला ?
झारखंड में गवर्नर रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन गवर्नमेंट के बीच फिर विवाद की स्थिति बन गई है। गवर्नर अपने प्रिंसिपल सेकरटेरी को ट्रांसफर किये जाने को लेकर खासे गंभीर हैं। उन्होंने सोमवार को प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से पूछा कि आखिर किस कारण बिना पूछे उनके प्रिंसिपल सेकरटेरी नितिन मदन कुलकर्णी का ट्रांसफर किया गया।
रांची। झारखंड में गवर्नर रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन गवर्नमेंट के बीच फिर विवाद की स्थिति बन गई है। गवर्नर अपने प्रिंसिपल सेकरटेरी को ट्रांसफर किये जाने को लेकर खासे गंभीर हैं। उन्होंने सोमवार को प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से पूछा कि आखिर किस कारण बिना पूछे उनके प्रिंसिपल सेकरटेरी नितिन मदन कुलकर्णी का ट्रांसफर किया गया।
उन्होंने कहा कि शुरू की जारही यह प्रथा सही नहीं है। बताया जाता है कि गवर्नर ने कहा कि इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन से भी बात करेंगे। गवर्नर ने सोमवार को उनसे मिलने पहुंचे प्रभारी मुख्य सचिव से ये बातें कहीं। हालांकि प्रभारी मुख्य सचिव की यह शिष्टाचार मुलाकात थी।
उल्लेखनीय है कि स्टेट गवर्नमेंट ने गवर्नर के प्रिंसिपल सेकरटेरी नितिन मदन कुलकर्णी को ट्रांसफर करते हुए राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया है। उनकी जगह राहुल शर्मा को गवर्नर का प्रिंसिपल सेकरेटरी बनाया गया है। इस पर गवर्नर की अनुमति नहीं ली गयी है। कुछ माह पहले गवर्नर से बिना पूछे उनके एडीसी अमन कुमार का ट्रांसफर कर गोड्डा के एसपी रहे वाइएस रमेश को नया एडीसी बनाने पर कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके बाद गवर्नर की अनुमति लेकर खोतरे श्रीकांत सुरेश राव को एडीसी बनाया गया।