झारखंड: पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती हेमंत गवर्नमेंट, स्टेट में बढ़ा भ्रष्टाचाार : बाबूलाल मरांडी
झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने स्टेट की हेमंत सोरेन गवर्नमेंट पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि कि झारखंड में पंचायत चुनाव को जान-बूझकर टाला जा रहा है। हेमंत गवर्नमेंट कार पूरा नियंत्रण अपने पास रखना चाहती है। मरांडी रविवार को धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
धनबाद। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने स्टेट की हेमंत सोरेन गवर्नमेंट पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि कि झारखंड में पंचायत चुनाव को जान-बूझकर टाला जा रहा है। हेमंत गवर्नमेंट कार पूरा नियंत्रण अपने पास रखना चाहती है। मरांडी रविवार को धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
झारखंड: नौकरी में महिलाओ को आरक्षण देने पर स्टेट गवर्नमेंट करेगी विचार : रामेश्वर उरांव
स्टेट गवर्नमेंट नहीं चाहती कि चुनाव हो
उन्होंने कहा कि झारखंड में पंचायत चुनाव इसलिए नहीं हो रहा है कि सरकार को मुखिया से कमीशन की राशि लेने में परेशानी होती है लेकिन अफसरों से आसानी से राशि मिल जाती है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश के कई राज्यों में विधानसभा व पंचायत व निकाय चुनाव हुए। अब तो झारखंड में कोरोना लगभग समाप्त हो चुका है। पंचायत चुनाव में तो बड़ी रैलियां, रोड शो नहीं होता है। कैंडिडेटघर-घर जा कर ही वोट मांगते हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव को टालने का कोई मतलब नहीं है।उन्होंने कहा कि स्टेट गवर्नमेंट नहीं चाहती कि चुनाव हो। इस बार चुनाव नहीं हुआ तो पंचायतों को केंद्र से मिलने वाला केंद्रांश बंद हो सकता है। इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।
भ्रष्टाचार का अड्डा, बिना घूस के काम नहीं होता
बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार बढ़ा है। पुलिस स्टेशन व सीओ ऑफिस तो भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। पुलिस स्टेशन में तो ऐसा लगता है कि यमराज बैठे हो। बिना पैसा का कुछ होता ही नहीं है।अंचल कार्यालयों मेंतो भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। यहां आम लोगों का काम नहीं होता। एक्स सीएम ने कहा कि पूरे स्टेट में कोयला, लोहा, बालू व पत्तर समेत अन्य खनिज संपदा की लूट हो रही है। पहले चोरी होती थी।
लॉ एंड ऑर्डर चौपट
उन्होंने कहा कि स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर चौपट हो चुकी है। मर्डर, डकैती, लूट, बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी है साहिबगंज में एक दलित युवक को तीन दिनों तक पुलिस स्टेशन में बंद कर पीटा गया। पुलिस कस्टडी में ही उनकी मौत हो गयी। जबकि सीएम हेमंत सोरेन ही बरहेट से एमएलए हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में एक बार फिर उग्रवादी गतिविधियां बढ़ी है। इसका कारण सरकार की नीति है। अभी हाल ही में गिरिडीह के एक एमएलए ने एक उग्रवादी को सीएम से मिलवाया। बाद में उसी की गिरफ्तारी की घोषणा की गई। इस सब का आखिर क्या संदेश जाता है।
बीजेपी रोड पर उतरेगी
एक्स सीएम ने कहा कि हेमंत सरकार पार्ट टू का 26 माह पूरा हो चुका है। स्टेट में विकास की गति तो पूरी तरह से ठप है। अब बीजेपी सड़क पर उतर कर सरकार का विरोध करेगी। राज्य सरकार के इन करतूतों का विरोध करेंगे। पार्टी की ओर से इसके लिए रूपरेखा तय कर ली गई है।
प्रेस कांफ्रेंस में धनबाद एमएलए राज सिन्हा,एक्स एमपी रवींद्र पांडेय, सरोज सिंह बीजेपी महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, रागिनी सिंह, रमेश राही, सरोज सिंह, संजय झा समेत अन्य बीजेपी लीडर उपस्थित थे।
ACC के डिसमिस 22 मजदूरों को बहाल करने की मांग
सिंदरी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री मैनेजमेंट द्वारा डिसमिस किये गये 22 मजदूरों को फिर से बहाल मांग को लेकर बीजेपी लीडर सह सह झारखंड विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने बाबूलाल मरांडी को एक ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों के उनके यूनियन में आस्था और समर्पण को देखकर मैनेजमेंट एक सोची समझी साजिश के तहत संघ के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पहले तो संघ के पदाधिकारियों ,अध्यक्ष व सचिव का दूसरे जगह ट्रांसफर किया । इसके बाद संवैधानिक तरीके से जब 30 नवंबर 20 (30-11 -2020) को कंपनी को सूचना देकर जब इसका विरोध किया गया तो कंपनी ने और अलोकतांत्रिक कदम उठाते हुए 22 कर्मियों को डिसमिस कर दिया। जबकि नियम के अनुसार संघ के किसी भी पदाधिकारी को प्रोटेक्टेड वर्कर की श्रेणी में रखा जाता है।उनका ट्रांसफर नहीं किया जाता लेकिन संघ के पदाधिकारियों के हस्तांतरण के मुद्दे पर जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तो उन मजदूरों को ही असंवैधानिक तरीके से एसीसी सीमेंट प्रबंधन ने हटाने का काम किया। इन मजदूरों का डिसमिसलको निरस्त करने के लिए झारखंड विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने बाबूलाल मरांडी से गुहार लगाते हुए इस मामले पर राज्य सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। पीड़ित मजदूरों को न्याय दिलाने का आग्रह किया।
सिंदरी में तनेजा साईं आश्रम का बाबूलाल ने किया उद्घाटन
एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने रविवार को सिंदरी साई मंदिर परिसर में स्थित तनेजा साई आश्रम का उद्घाटन किया। मौके पर सिंदरी साईं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, अशोक सिंह, अरूण सिंह, अजीत सिन्हा, बीजेपी लीडर धर्मजीत सिंह ,अरविंद पाठक, प्राकाश बाउरी, शैलेश सिंह अनामिका सिंह, रंजना शर्मा आदि मौजूद थे।
मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सरकार की सुनियोजित के तहत भाषा आंदोलन झारखंड में चल रहा है। सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सारा हथकंडा आपना रही है। भोजपुरी, मगही ,मैथिली संगठन द्वारा बंदी का किये गए आह्वान के मामलें में पूछे जाने पर उन्होंने कहा इसका मैं समर्थन नही करता हूं। बंदी का समर्थन नहीं किया हूं और ना करूंगा।मौके पर एमएलए राज सिन्हा, रागिनी सिंह, योगेन्द्र यादव आदि थे।इससे पुर्व श्री मरांडी का कांडरा बजार मे सिंदरी एमएलए इन्द्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी,विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, गणेश चन्द्र महतो के नेतृत्व में नाटवा नित्य एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।