Jharkhand: 28 को हेमंत सरकार का शपथ ग्रहण, गवर्नर ने दिया सरकार बनाने का न्योता

झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को शानदार जीत मिलने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार के गठन होगी। हेमंत सरकार का शपथ ग्रहण 28 नवंबर को होगा। गवर्नर ने हेमंत को सरकार बनाने का न्योता दिया है। 

Jharkhand: 28 को हेमंत सरकार का शपथ ग्रहण, गवर्नर ने दिया सरकार बनाने का न्योता
हेमंत चौथी बार लेंगे सीएम पद की शपथ।
  • चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले झारखंड के पहले नेता होंगे हेमंत सोरेन 
  • हेमंत ने सौंपा इस्तीफा
  • 56 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपते हुए किया नयी सरकार बनाने का दावा
  • हेमंत कैबिनेट में झामुमो के छह, कांग्रेस के चार तथा राजद के एक मिनिस्टर का फार्मूला तय

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को शानदार जीत मिलने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार के गठन होगी। हेमंत सरकार का शपथ ग्रहण 28 नवंबर को होगा। गवर्नर ने हेमंत को सरकार बनाने का न्योता दिया है। 
यह भी पढ़ें:IPL 2025 Mega Auction: 27 करोड़ पाकर ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये में बिके


आइएनडीआइ गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ रविवार को बैठक कर हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर गवर्नर को को 56 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। हेमंत ने  नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद गवर्नर ने संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए सरकार बनाने का न्योता दिया। 
हेमंत सोरेन अब 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले झारखंड के पहले नेता होंगे। गवर्नर नेने उन्हें नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के निर्देश दिए। हेमंत सोरेन व उनके मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा। इसमें आइएनडीआइए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। 
विधायक दल के नेता चुने गये हेमंत सोरेन 
बैठक में विधायक दल के नेता चुने गए हेमंत सोरेन राजभवन जाने के पहले मुख्यमंत्री आवास में गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुनने की औपचारिकता पूरी की गयी।बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला कांके रोड़ स्थित सरकारी आवास से राजभवन के लिए निकला। हेमंत सोरेन स्वयं अपनी कार ड्राइव कर रहे थे।गवर्नर से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नई सरकार के गठन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत राज्यपाल को इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार के गठन को लेकर निवेदन और दावा पेश किया हैं। इसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का न्योता हमें दिया हैं।

मंत्री पद के बंटवारे का फार्मूला भी तय
हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री पद के बंटवारे का फार्मूला भी तय कर लिया गया है। हेमंत कैबिनेट में झामुमो के छह, कांग्रेस के चार और राजद के एक मंत्री होंगे। भाकपामाले की ओर से दावेदारी होने पर एक मंत्री पद उन्हें भी दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री के साथ 28 नवंबर को कांग्रेस और राजद के एक-एक मंत्री शपथ ले सकते हैं। हालांकि इसकी अभी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है।
राजभवन में गवर्नर से हेमंत की मुलाकात के दौरान उनके साथ कांग्रेस के झारखंड चुनाव पर्यवेक्षक तारिक अनवर, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, राजद के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पासवान सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
हेमंत चौथी बार लेंगे सीएम पद की शपथ
हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में आइएनडीआइए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव भाग ले सकते हैं।